ट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबरमनोरंजन

Sayli Kamble ने शादी के बाद मराठी लुक में शेयर की पहली फोटोज, फैंस कर रहे तारीफ

नई दिल्ली: इंडियन आइडल फेम सिंगर सायली कांबले ने शादी के बाद की पहली तस्वीरेंशेयर की है. उन्होंने 24 अप्रैल 2022 को महाराष्ट्रीयन रीति- रिवाज से ब्वायफ्रैंड धवल से शादी रचा ली है. उनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. अब उन्होंने शादी के बाद मराठी लुक पति धवल के साथ सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर की है. जिसमें दोनों परफेक्ट कपल लग रहे है.

शादी के बाद सजी संवरी दिखी सायली  

शादी के बाद सायली की फोटोज पर फैंस भर- भरकर कमेंट कर रहे हैं. फोटोज पर स्टार कपल एक दूसरे पर अपना प्यार लुटाता दिख रहा है. सायली मराठी लुक में नई नवेली दुल्हन की तरह सजी संवरी दिख रही थी. सायली की ये फोटोज खूब शेयर की जा रही है. लोग खूब तारीफ कर रहे है.

इंडियन आइडल 12' की सिंगर सायली कांबले ने अपने बॉयफ्रेंड धवल के साथ रचाई शादी
SAYLI DHAVAL MARRIAGE PICTURES

और पढ़े- Lock Upp- सायशा सिंदे के ‘गे’ होने पर लोग उड़ाते थे मजाक, शेयर किया किस्सा

सायली दिखी बेहद ही गॉर्जियस

सायली और धवल फोटोज में एक साथ बहुत- ही क्यूट और रोमांटिक दिख रहे है. इन फोटोज को शेयर करते हुए बहुत- ही प्यारा कैप्शन दिया. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए इंडियन आइडल 12 फेम सिंगर सायली कांबले ने खुद को ‘मिसेज धवल पाटिल’ कहकर पुकारा.

Sayli Kamble boyfriend Dhawal: Indian Idol 12: सगाई के बाद पहली बार बोलीं  सायली काम्बले, सुनाए धवल से रिश्ते के कई किस्से- indian idol 12's second  runner-up sayli kamble opened up about
SAYLI’S LIFE
Shubham Pandey। Uttar Pradesh Bureau

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button