गाजियाबाद। थाना सिंहानी गेट क्षेत्र में रविवार की रात एक परिवार आम दिनों की तरह टेंट हाउस के ग्राउंड फ्लोर में सोया था, लेकिन इस परिवार की कभी सुबह नहीं हो सकी। इस परिवार के तीन लोग धुएं में दम घुटने के कारण हमेशा-हमेशा के लिए चिरनिंद्रा में सो गये।
यहां थाना सिहानी गेट क्षेत्र के कल्पना नगर, शिब्बन पुरा, पटेलमार्ग पर सुनील दत्त का टेंट हाउस का गोदाम है। रविवार को मध्य रात्रि में टेंट हाउस से फीट ग्राउंड फ्लोर पर किसी तरह आग लगी गयी। वहां प्रथम तल पर 6 लोग व द्वितीय तल पर 7 लोग किराये पर रहते थे। आग तेज हो जाने पर धुएं व रोशनी को देखकर नीचे सामने मकान में रहने वाले लोगो ने शोर मचाया तो आसपास के लोगो को आग के बारे में पता चल सका।
यह भी पढेंःहथियार दिखाकर नाबालिग छात्रा से दुराचार करता था स्कूल संचालक, कई और लड़कियों के शोषण का आरोप
आग लगने से प्रथम तल पर रह रहे परिवार पंकज कुमार (30 वर्ष) उनकी पत्नी कविता (26) वर्ष व पुत्री कृतिका (1 वर्ष) की अत्याधिक धुआं इनहेल कर लेने से उनका दम घुटने लगा और वे कमरे से बाहर निकल नहीं सके। तीनों की धुएं में दम घुटने से मृत्यु हो गई। प्रथम तल पर ही रह रहे 3 लोगों व द्वितीय तल पर रह रहे 7 अन्य लोग किसी तरह सबसे ऊपरी छत के माध्यम से पडोस के मकानों की छत से होकर सुरक्षित निकल सके ।
पुलिस का कहना है कि मृतक पंकज कुमार जनपद बुलंदशहर खुर्जा के रहने वाले थे और यहां डिलीवरी बॉय का कार्य करते थे। फायर बिग्रेड द्वारा भूतल पर स्थित टेंट हाउस में लगी आग को मुख्य मार्ग सड़क से हौज पाइप फैलाकर बुझाया गया। संबंधित विभाग के अधिकारी आग लगने के कारणों का पता लगा रहे हैं।