उत्तराखंडट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

वक्फ बोर्ड का फरमानः उत्तराखंड के 130 में से 60 मदरसों होंगे मॉडर्न, लागू होगा ड्रेस कोड

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि वे चाहते हैं कि मदरसे में पढने वाले बच्चे के हाथ में कुरान व दूसरे में लैपटॉप हो। प्रधानमंत्री की इच्छा के मुताबिक मदरसों को मॉडर्न बनाकर उसमें रोजगारपरक शिक्षा भी दी जाएगी। इन मदरसों में एनसीआरटी की किताबों से पढाई होगी, जिनसे बच्चों को भविष्य में अपने करियर बनाने में मदद मिलेगी।

देहरादून। उत्तराखंड वक्फ बोर्ड ने मदरसों को लेकर नया फरमान जारी किया है। वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सैदाबा ने कहा कि प्रदेश के कुल 130 मदरसों हैं। इनमें से 60 मदरसों मॉडर्न किया जाएगा। इन मॉडर्न मदरसों में ड्रेस कोड लागू होगा। साथ ही अंग्रेजी माध्यम से आधुनिक शिक्षा भी दी जाएगी।

उत्तराखंड वक्फ बोर्ड अध्यक्ष सैदाबा का कहना है कि बच्चे दीनी तालीम के साथ-साथ दूसरे विषय भी पढें। हमारी कोशिश है कि वे आगे चलकर एपीजे अब्दुल कलाम की राह पर आगे बढें। उन्होने कहा कि फिलहाल सभी मदरसों में आधुनिक शिक्षा देने की योजना  नहीं है।

सैदाबा ने कहा कि 60 मदरसों को मॉडर्न बनाने के लिए उनका चयन किया जा रहा है। इन मॉडर्न मदरसों में ड्रेस कोड लागू होगा। इन मदरसों मे केवल मुस्लिम ही नहीं, बल्कि सभी समुदाय के बच्चे पढ सकेंगें। इन मदरसों में सुबह आठ बजे से दोपहर बाद 2 बजे तक पढाई होगी। ये मदरसे सामान्य स्कूलों की तरह ही लगेंगे।

यह भी पढेंःकेन्द्रीय मंत्री के कारोबारी भतीजे ने फांसी लगायी, नहीं मिला सुसाइड नोट, घरेलू विवाद में जान देने का शक

इसके साथ ही इन मॉडर्न 60 मदरसों को बोर्ड में पंजीकरण कराया जाएगा। इन सबमें इंग्लिश मीडिया की तरह ही पढाई होगी। वक्फ बोर्ड अध्यक्ष सैदाबा ने कहा कि वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन से प्रभावित हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि वे चाहते हैं कि मदरसे में पढने वाले बच्चे के हाथ में कुरान व दूसरे में लैपटॉप हो। प्रधानमंत्री की इच्छा के मुताबिक मदरसों को मॉडर्न बनाकर उसमें रोजगारपरक शिक्षा भी दी जाएगी। इन मदरसों में एनसीआरटी की किताबों से पढाई होगी, जिनसे बच्चों को भविष्य में अपने करियर बनाने में मदद मिलेगी।

Shubham Pandey। Uttar Pradesh Bureau

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button