उत्तर प्रदेशक्राइमट्रेंडिंगन्यूज़राज्य-शहर

चाचा ने भतीजी को काट डाला वजह गैर बिरादरी के शादी शुदा युवक से भागकर रचाई थी शादी !

ऑनर किलिंग: यूपी के सीतापुर जिले में पिसावां थाना क्षेत्र के बाज नगर गाँव में ऑनर किलिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है पुतान सिंह तोमर की 20 वर्षीय पुत्री संतरा का गांव के ही शादीशुदा युवक रूपचंद्र मौर्या से प्रेम प्रसंग चल रहा था दोनों के बीच अवैध संबंध भी थे युवती के माता-पिता गाजियाबाद में रहकर काम करते हैं वहीं चाचा श्यामू सिंह को इस रिलेशनशिप के बारे में पता चला, तो उन्होंने संतरा को गाजियाबाद भेज दिया इसके बाद रूपचंद्र मौर्या भी गाजियाबाद पहुंच गया।

वहां से वो संतरा को बिगत वर्ष नवंबर में भगा ले गया सूत्रों की माने तो रूपचंद्र और संतरा ने कोर्ट में जाकर दूसरी शादी कर ली जहाँ लड़की ने परिवार वालों की बिना मर्जी के गैर बिरादरी के युवक से शादी कर ली थी जिससे नाराज होकर चाचा ने अपनी भतीजी की धारदार हथियार से हत्या कर दी इस हत्याकांड के बाद इलाके में हड़कंप मच गया पुलिस ने आरोपी चाचा को आलाक़त्ल के साथ गिरफ्तार कर लिया दो बच्चों के पिता नें प्रेम प्रसंग के कारण शादी रचा ली थी वारदात के पीछे की यह बड़ी वजह थी।

पुलिस ने बताया कि रूपचंद्र दो बच्चों का बाप है। गाजियाबाद में लिखवाई गई थी बेटी के मिसिंग की रिपोर्ट मामले में बताया जा रहा कि संतरा के घर से चले जाने के बाद उसके माता-पिता ने गाजियाबाद में रिपोर्ट भी लिखवाई थी। बेटी की बरामदगी को लेकर पुलिस से गुहार लगाई गई थी। कोर्ट मैरिज के बाद रूपचंद्र और संतरा कुछ दिनों तक फरार रहे। पता चला रूपचंद्र के घर है संतरा, तो आग बबूला हो उठा चाचा शनिवार को जैसे ही चाचा श्यामू सिंह को पता चला कि 6 महीने बाद रूपचंद्र उसकी भतीजी को लेकर अपने घर पहुंचा है। वो आग बूबला हो उठा।

वो रूपचंद्र के घर पहुंचा और संतरा को बुलाने लगा। चाचा की आवाज सुन संतरा जैसे ही उसके सामने आई। रूपचंद्र उसे पीटने लगा। वो भतीजी को खींचकर घर से बाहर निकाल लाया। आरोप है कि इस दौरान श्यामू संतरा को सड़क पर घसीटते हुए लाया। इसके बाद बांका से उसने संतरा की निर्मम हत्या कर दी।हथियार लेकर पहुंचा थाने, पुलिस वालों को दी सूचना वहीं अपनी बेटी संतरा को मारने के बाद श्यामू सिंह साइकिल से थाने पहुंच गया। उसने पुलिस वालों को बताया कि उसने भतीजी की हत्या कर दी है ।

Shubham Pandey। Uttar Pradesh Bureau

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button