उत्तर प्रदेशराज्य-शहर

Up Saharanpur News: SSP, SP सिटी ने पुलिस बल के साथ शेखपुरा कदीम में हुए विवाद के बाद घटना स्थल का किया निरक्षण

SSP, SP City inspected the incident site after the dispute with the police force in Sheikhpura Kadim.

Up saharanpur News: गाजियाबाद के यति नरसिंहानंद द्वारा मुस्लिम समुदाय के नवी पैगंबर मोहम्मद साहब को लेकर विवादित बयान के बाद सहारनपुर में कल गांव में ज्ञापन देने के बाद कुछ युवकों द्वारा पुलिस चौकी और पुलिस कर्मियों पर पत्थर बाजी के बाद शहर का माहोल बिगड़ते बिगड़ते बचा. भारी मात्रा में पुलिस बल गांव में तैनात किया गया, पत्थर बाजी करने वाले लोगों की गिरफ्तारी भी की गई. पत्थरबाज सभी युवा है, वीडियो रिकॉर्डिंग के आधार पर चिन्हित कर और पत्थर बाजी करने वालो की गिरफ्तारी की जा रही है.


वही आज जिले के अधिकारियों ने भारी पुलिस बल के साथ गांव में निरीक्षण कर जायजा लिया.


सहारनपुर के थाना देहात कोतवाली में शेखपूरा कदीम में कल यति नरसिंहानंद के खिलाफ ज्ञापन देने के बाद वहां जो पत्थर बाजी हुई थी ,जिसके बाद आज जिला अधिकारी मनीष बंसल, एसएसपी रोहित सजवान एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक और पुलिस बल के साथ गांव में जाकर जायदा लिया और गांव के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की.

जिला अधिकारी ने जनप्रतिनिधियों की बैठक खत्म करने के बाद बताएं कि जो कल वहां पर ज्ञापन देने के बाद गांव में विवाद की स्थिति उत्पन्न हुई थी पत्थर बाजी हुई थी पुलिस हल्का बल का प्रयोग भी किया था. वीडियोग्राफी भी हुई थी उसमें 30 लोगों को नाम दर्ज मुकदमा दर्ज किया गया है और 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और बाकी अज्ञात के खिलाफ भी मुकदमे दर्ज किए गए हैं . आज गांव में सभी अधिकारियों ने गांव का निरक्षण जायेजा लिया गांव में शांति है. शहर भर में पुलिस बल तैनात है पुलिस हर जगह नजर रख रही है पुलिस फील्ड यूनिट बड़ाई गई है.


जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक में वार्ता हुई है कि उनका कहना है कि जो भी कल घटना हुई है उसे घटना को लेकर वह गांव के लोग बहुत ही शर्मिंदा है भविष्य में ऐसी घटना कभी नहीं होगी, जनप्रतिनिधियों को कहा गया है की गांव के लोगो पर नजर रखे और अगर कोई गलत बात करता है या गलत करने वाला है तो तुरंत पुलिस को सूचना दे.

Written By । Jogendra Kalyan । Saharanpur Desk

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button