Up Sambhal News: लाखों फॉलोअर्स, गांव में नो एंट्री! संभल की ‘सोशल मीडिया स्टार’ लड़कियों पर ग्रामीणों का फूटा गुस्सा
उत्तर प्रदेश के संभल जिले में सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो डालने के आरोप में पुलिस द्वारा गिरफ्तार की गई संभल जिले की 3 लड़कियों को लेकर उनके गांव में जबरदस्त नाराजगी है। शाहबाजपुर कला गांव के लोगों का कहना है कि इन लड़कियों की हरकतों की वजह से पूरा गांव बदनाम हो गया है।
Up Sambhal News: सुर्खियों में है संभल का एक गांव, जहां सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोअर्स वाली कुछ लड़कियों को लेकर ग्रामीणों का गुस्सा सातवें आसमान पर है। मामला उत्तर प्रदेश (uttar pradesh) के संभल जिले का है। शाहबाजपुर कला गांव के लोग इन लड़कियों की हरकतों से बेहद नाराज हैं, उनका कहना है कि इनकी वजह से पूरे गांव की बदनामी हो रही है।
पढें :पश्चिमी यूपी में उड़ने वाले “रहस्यमयी ड्रोन” से खौफ! गांव-गांव में रात का पहरा, एक की मौत
सोशल मीडिया पर हंगामा, गांव में शर्मिदगी
पुलिस ने हाल ही में महक, निशा उर्फ परी, हिना और उनके कैमरामैन जर्रार आलम को अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के आरोप में गिरफ्तार किया था। इन पर आरोप है कि ये लड़कियां आपत्तिजनक इशारे, गालियां और अश्लील हरकतें करते हुए वीडियो बनाती थीं और उन्हें इंटरनेट पर डालती थी। सबसे बड़ी बात, ये वीडियो में अपने गांव का नाम भी लेती थी, जिससे गांव की बदनामी हुई. हालांकि, बाद में इन्हें जमानत मिल गई.
ग्रामीणों का फूटा गुस्सा
गांव के बुजुर्ग और महिलाएं इन लड़कियों की हरकतों से नाराज हैं। उनका कहना है कि भले ही सोशल मीडिया पर इनके लाखों फॉलोअर्स हों, लेकिन गांव में कोई इनसे बात तक नहीं करना चाहता। मोहम्मद अयूब नाम के एक बुजुर्ग ने बताया, “हमारे घरों में भी बहन-बेटियां हैं। इनकी हरकतें बच्चों पर गलत असर डालती हैं। इनसे कुछ कहो तो पुलिस बुला लेती थी।”
वहीं, मोहम्मद आसिम ने कहा, “अब तो हाल ये हो गया है कि हम लोग खुद को दूसरे गांव का बताते हैं। शर्म आती है कि लोग पूछते हैं, ‘क्या आप उसी गांव से हैं जहां की लड़कियां गंदे वीडियो बनाती हैं?'”
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
महिलाओं का दर्द और शिकायतें
गांव की महिलाएं भी इन लड़कियों से परेशान है। उनका कहना है कि वे इतनी तंग आ चुकी हैं कि अब गांव छोड़ने का मन करता है। एक महिला ने बताया, “हमारे बच्चों पर इनका गलत असर पड़ रहा है। इन्हें कई बार रोका, समझाया लेकिन ये झगड़ा करने लगती थीं और झूठे केस में फंसा देने की धमकी देती थीं।
पुलिस पर भी उठे सवाल
गांव के लोग, जिनमें मोहम्मद यूसुफ और मोहम्मद शमी शामिल हैं, का कहना है कि इन लड़कियों के खिलाफ कई बार थाने में शिकायत की गई, लेकिन शुरुआत में कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने बताया कि कई बार गांव के लोग ट्रैक्टर-ट्रॉली भरकर थाने गए, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। जब हालात ज्यादा बिगड़ गए, तब जाकर पुलिस ने एक्शन लिया।
गांव वाले चाहते हैं, जेल में ही रहें
गांव के लोगों की मांग है कि इन लड़कियों को जमानत नहीं मिलनी चाहिए थी। उनका मानना है कि अगर ये जेल में रहेंगी, तभी गांव का माहौल ठीक रहेगा. ग्रामीणों का कहना है कि वे अब भी उम्मीद करते हैं कि ये सुधर जाएं। उनकी सीधी-सी बात है, “गांव की बेटी को बेटी की तरह रहना चाहिए, सोशल मीडिया पर गंदे वीडियो डालकर बदनामी नहीं फैलानी चाहिए।”
क्या आपको लगता है कि इस तरह के मामलों में समाज और कानून, दोनों को मिलकर कोई समाधान निकालना चाहिए?
नवीनतम भी नया अपडेट उत्तर प्रदेश समाचार , उत्तराखंड की ताज़ा ख़बरें
हमें फॉलो करें: हिंदी समाचार , ब्रेकिंग हिंदी न्यूज लाइव में सबसे पहले पढ़ें न्यूज वॉच इंडिया । सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज़ वॉच इंडिया न्यूज़ लाइव पढ़ें बॉलीवुड , लाइफस्टाइल , न्यूज़ और नवीनतम एसओपीआरटी हिंदी समाचार , से जुड़े लिंक ख़बरें हमारा ऐप डाउनलोड करें । यूट्यूब नेशनल । व्हाट्सएप चैनल । फेसबुक । इंस्टाग्राम । व्हाट्सएप चैनल । ट्विटर । NEWSWATCHINDIA 24×7 लाइव टीवी लाइफस्टाइल , न्यूज और नवीनतम soprt हिंदी समाचार , से जुड़ी खबरें हमारा Aopp डाउनलोड करें । यूट्यूब नेशनल । व्हाट्सएप चैनल । फेसबुक । इंस्टाग्राम । व्हाट्सएप चैनल । ट्विटर । NEWSWATCHINDIA 24×7 लाइव टीवी