उत्तर प्रदेशन्यूज़राज्य-शहर

खतरनाक स्टंट का वीडियो वायरल, चालान काटकर पुलिस ने की इतिश्री।

Ghaziabad News: गाजियाबाद (Ghaziabad) में 44 सेकंड का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें रात को कार सवार कुछ युवक कार से बाहर निकल के स्टंट कर रहे हैं। इस कार के पीछे चल रहे कार सवार ने इनका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। उसके बाद पुलिस ने इनका ऑनलाइन 5500 का चालान काट के इतिश्री कर ली। यहां सवाल यह भी उठता है कि अभी कुछ दिन पहले दिल्ली में ऐसे ही एक लड़का कार से गिर के मर गया था। फिर भी ये स्टंटबाजी के शौकीन लोग आखिर सबक क्यों ले रहे नहीं ले रहे हैं ।

44 सेकंड का यह वीडियो देखिए।

यह गाजियाबाद के पॉश इलाके राजनगर एक्सटेंशन की सड़क का है। जहां पर आप देख सकते हैं कि किस तरीके से कार में से बाहर निकल के ये युवक स्टंट कर रहे हैं यह बेहद खतरनाक हो सकता है। जरा सी भी गलती हुई तो तेज रफ्तार कार से नीचे गिरते गिर सकते हैं और उसके बाद इनके घर में रह जाएगा सिर्फ मातम।
लेकिन शायद इनको ना अपने माता-पिता ना अपने परिवार की कोई चिंता है इसके अलावा आने जाने वाले लोगों के लिए भी खतरा बन रहे हैं। इसको लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की टिप्पणी की जा रही है। कुछ लोग कह रहे हैं चुनावी मोड में भी पुलिस की गश्त दिखाई नहीं दे रही है। क्योंकि काफी दूर तक यह लड़के स्टंट करते रहे लेकिन कहीं भी इन को पुलिस ने नहीं रोका। यह वीडियो वायरल हुआ और लोगों ने पुलिस से सवाल पूछे। तो पुलिस ने 5500 का एक चालान काट कर अपने काम की इतिश्री कर ली जरूरी है कि।
ऐसे मामलों में अधिक से अधिक सजा ऐसे युवकों को मिले जिससे अगली बार यह गलती ना करें और वही दूसरे युवा जो ऐसा करने की सोच रहे हैं उनको भी सबक मिले।

Shubham Pandey। Uttar Pradesh Bureau

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button