उत्तर प्रदेशन्यूज़राज्य-शहर

मैनपुरी जेल अधीक्षक का गाली-गलौच करते वीडियो वायरल, सिपाहियों को मंच से कह रही अपशब्द, बाद सफाई देती नजर आई.

Mainpuri Jail Superintendent Video: मैनपुरी जेल अधीक्षक कोमल मंगलानी का गाली गलौच करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है वीडियो 14 अप्रैल अंबेडकर जयंती का बताया जा रहा है, जहां जयंती के दौरान जेल स्टाफ ने जेल लाईन में एक गोष्ठी का आयोजन किया था जिसमे बाबा साहब को लेकर गोष्ठी के बाद भोजन का आयोजन था,पूरे प्रोग्राम में जेल स्टाफ से लेकर कैदी भी शामिल थे।


गोष्ठी में सिपाही ने की हूटिंग उसके बाद गर्म हुआ पारा
दबी आवाज में स्टाफ ने नाम ना बताने की शर्त पर बताया कि जेल अधीक्षक कोमल मंगलानी को उक्त प्रोग्राम में मुख्य अथिति के रूप में बुलाया गया था,जहां भुवनेश यादव नाम के सिपाही ने हूटिंग चालू कर दी जिसे जेल अधीक्षक काफी देर से नोट कर रहीं थीं, गोष्ठी के बीच मे ही जेल अधीक्षक का पारा चढ़ गया और हूटिंग कर रहे सिपाही को उन्होंने गाली देना स्टार्ट कर दिया,हालांकि जैसे ही अधीक्षक को इस बात का एहसास की उनका वीडियो बन रहा है,वैसे ही उन्होंने अपनी भाषा को सयंमित कर लिया।

वीडियो बनाकर वायरल किया वीडियो
जब जेल अधीक्षक कोमल मंगलानी मंच पर गोष्ठी कर रही थीं, तो पास में ही खड़ा एक सिपाही मोबाइल से उनका वीडियो बना रहा था, इसी बीच एक दूसरे सिपाही से जेल अधीक्षक और सिपाही भुवनेश यादव के बीच की गाली गलौच उसके कैमरे में कैद हो गयी,आश्चर्य की बात यह रही वीडियो बना रहे सिपाही ने वीडियो बनाकर उसको वयरल भी कर दिया।


2017 बैच की आईपीएस हैं कोमल मंगलानी
जिस जेल अधीक्षक कोमल मंगलानी का गाली देते वीडियो वायरल हो रहा है, वो 2017 बैच की महिला आईपीएस हैं,और मैनपुरी जेल में उनकी पहली पोस्टिंग है,1 माह पूर्व ही उनकी पीसीएस जे रेंक के अधिकारी से शादी हुई है,फिलहाल कोमल मंगलानी मैनपुरी जेल अधीक्षक पद पर तैनात हैं तो उनके पति उत्तराखंड में मजिस्ट्रेट के पद पर तैनात हैं।

वायरल वीडियो पर जब उनसे बात की गई तो उन्होंने कुछ भी बोलने से साफ इंकार कर दिया,फिलहाल उनके इस वीडियो और उनके स्टाफ की हरकतों से जेल प्रसाशन की खासी फजीहत हो रही है।

Shubham Pandey। Uttar Pradesh Bureau

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button