Water Problem: देश में एक तरफ सियासी पारा हाई है तो वहीं दूसरी तरफ अब गर्मी ने भी ऐसा पारा हाई किया…कि जनता सियासी पारा भूल गई। लोग पंखों के नीचे बैठ गए….AC चालू हो गए और दिल्लीवासी पानी के लिए भी तरस गए।
आज देश की राजधानी दिल्ली में चारों ओर हायतौबा मची हुई है…अरविंद केजरीवाल जेल जाने की तैयारी कर रहे हैं। लेकिन सरजी को अब दिल्लीवासियों की याद आ रही है और कह रहे हैं कि मैं आपका बेटा हूं।
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पिछले करीब 20 दिनों से जमकर प्रचार कर रहे हैं। बीजेपी सरकार पर जमकर प्रहार कर रहे हैं। अपनी ही पार्टी के नेताओं को पिटवा रहे हैं। लेकिन दिल्ली की जनता को याद नहीं कर रहे हैं। लेकिन जब केजरीवाल को तिहाड़ से बुलावा आया तो फिर केजरीवाल जी को जनता की याद आ गई। वो जनता जो आज पानी के लिए तरस रही है। गर्मी से हाहाकार मचा हुआ है।
दिल्ली वाले पहले ही हीटवेव की चपेट में है.. .. फिर भी दिल्ली वासियों के सूखते हलक को तर करने वाले जल का संकट गहराता जा रहा हैबूंद बूंद को तरसी दिल्ली टैंकर से पानी भरने के लिए जूझ रही है.. चाणक्यपूरी की तस्वीर इसका उदाहरण है।
लोग सड़कों पर पानी के लिए संघर्ष कर रहे हैं। दिल्ली के गीता कॉलोनी में भी यही हाल है। शहीद पार से लेकर आम आदमी पार्टी के दफ्तर तक बीजेपी हल्ला बोल रही है। पिछले 90 घंटे से दिल्ली प्यासी है।दिल्ली जल बोर्ड ने बताया की दिल्ली के सभी Water Treatment Plants कल की तरह ही अपनी 956 मिलियन गैलन की कैपेसिटी से ज्यादा 993 मिलियन गैलन पानी प्रोड्यूस कर रहे हैं… फिर भी देश की राजधानी जल संकट से गुज़र रही है। लेकिन अब इस पर भी सियासत तेज़ है.. दिल्ली के एलजी केजरीवाल सरकार को जिम्मेदार बता रही है, तो केजरीवाल सरकार बीजेपी से सवाल कर रही है
आतिशी ने कहा कि दिल्ली के बगल में हरियाणा और उत्तर प्रदेश है. दोनों जगह भारतीय जनता पार्टी की सरकार है. अगर भारतीय जनता पार्टी, हरियाणा और उत्तर प्रदेश सरकार से अपील करे तो दिल्ली को जरूर पानी मिलेगा।
तो वहीं दिल्ली के एलजी ने कहा कि मुझे बताया गया की आज के दिन भी वज़ीराबाद को छोड़कर बाकि सभी प्लांट पूरी क्षमता से काम आकर रहे है, वज़ीराबाद का वाटर रेसर्वेर पिछले 10 साल से साफ़ नहीं हुआ, इस मामले में मैंने खुद मुख्यमंत्री जी को पत्र लिखा था, दिल्ली सरकार की ये आदत बन गयी है की अपनी नाकामी के लिए दुसरो को देश दें।मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच चुका है और सिआसत आगे बढ़ गई है।दिल्ली वालों और दिल्ली के सियासतदानों के लिए जरूरी सूचना ये भी है कि मौसम विभाग के मुताबिक कि मामूली राहत उसके बाद यहां फिर गर्मी लौटेगी ।