खेल

Water Sports Tournament: वाटर स्पोर्ट्स टूर्नामेंट, 9 स्टेट के 72 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा

Bijnor News: बिजनौर डीएम उमेश मिश्र की एक अच्छी पहल पर्यटन को बढ़ावा देने के मकसद से बिजनौर के पीली बांध के जलाशय में तीन दिवसीय जल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया।जिसमे 9 स्टेट के तक़रीबन 72 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया

हरियाणा के खिलाड़ियों ने 200 मीटर व 500 मीटर वॉटर स्पोर्ट्स टूर्नामेंट में गोल्ड मेडल जीत कर देश का नाम रोशन किया है। तीन दिवसीय प्रतियोगिताओं में अहम भूमिका निभाने में मुरादाबाद मंडल के कमिश्नर आन्नजय कुमार व टिहरी हाइड्रो प्रोजेक्ट के सीएमडी राजीव विश्नोई वाटर स्पोर्ट्स द्वारा किया गया था। तीसरे दिन कार्यक्रम का समापन डीआईजी शलभ माथुर के कर कमलों द्वारा किया गया।

दरअसल बिजनौर जिले के रेहड़ इलाके में स्थित पीली बांध जलाशय में 7 से 9 मई तक तीन दिवसीय वाटर स्पोर्ट्स का आयोजन किया गया। डीएम उमेश मिश्रा की अगुवाई में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम की पिछले कई दिनों से तैयारियां चल रही थी।

जिसको अंतिम रूप देकर 3 दिवसीय प्रतियोगिताओं का शुभारंभ कराया गया। इस मौके पर डीआईजी शलभ माथुर व टिहरी हाइड्रो प्रोजेक्ट के सीएमडी राजीव विश्नोई वाटर स्पोर्ट्स, जिले के डीएम उमेश मिश्रा, एसपी नीरज कुमार जादौन, सीडीओ पूर्ण बोरा सहित आला अफसर मौजूद रहे।

उधर डीएम द्वारा बताया गया कि 3 दिनों तक चलने वाले इस प्रतियोगिता में दोपहर 3:00 से शाम 5:30 बजे तक वॉटर स्पोर्ट्स कार्यक्रम संपन्न हुआ। इनमें दो प्रकार की बोट प्रतियोगिता हुई। जिसमे यूपी, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली सहित सात राज्यों के लगभग 85 महिला एवं पुरुष खिलाड़ियों की अलग-अलग 7 टीमों ने भाग लिया।

Written By । Prachi Chaudhary । Nationa Desk । Delhi

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button