नई दिल्ली: बीते कई दिनोंसे लगातार उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में भारी बारिश (Weather Update) हो रही है। भारी बारिश के चलते अब प्रदेश के कई जिलों में स्कूल बंद में स्कूलों को बंद कर दिया गया है। आपको बता दें उत्तर प्रदेश का मौसम ( UP Weather) पिछले कई दिनों से एक जैसी स्थिति में ही नजर आ रहा है, लगातार बारिश (Weather Update) के चलते तमाम गांवों में पानी भर गया है।
इन जिलों में भारी बारिश का कहर
उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में पिछले कई दिनों से लगातार हो रही बारिश (Weather Update) है जिसके कारण आम जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है। वहीं भारी बारिश के बाद अब राज्य के 20 जिलों में स्कूल बंद कर दिए गए हैं। राज्य की राजधानी लखनऊ समेत नोएडा, गाजियाबाद, उन्नाव, कानपुर, हापुड़, सीतापुर, बहराइच, बिजनौर, लखीमपुर, अलीगढ़, बरेली, संभल, सिद्धार्थनगर, कासगंज, मेरठ , मथुरा, मुरादाबाद, शामली, औरेया, आगरा और बुलंदशहर जिलों में स्कूल बंद कर दिए गए हैं।
आगरा और बुलंदशहर में भारी बारिश (Weather Update) के अलर्ट को देखते हुए स्कूलों को 2 दिनों तक बंद कर दिया गया है। इसके अलावा मुरादाबाद, औरैया और गाजियाबाद में 12वीं तक के स्कूलों को सोमवार को बंद रखने का आदेश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया है। जबकि शामली में एक से आठ तक के सभी स्कूलों को 10 अक्टूबर को बंद कर दिया गया है. वहीं सिद्धार्थनगर में एक से आठ तक के सभी स्कूलों को अगले दो दिनों तक सभी प्राथमिक विद्यालय बंद कर दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें- Corona Dengue Virus Update: देश में कोरोना के आंकड़ो में वृद्धि, जानें डेंगू ने किन-किन राज्यों मेंपसारा पैर
प्रदेश में बारिश का अलर्ट जारी
आपको बता दें मौसम विभाग पूर्वानुमान के मुताबिक प्रदेश के 75 में से करीब 50 जिलों में गरज-चमक के साथ और 2 दिनों तक बरसात हो सकती है। इसके अलावा प्रदेश के नौ जिलो में भारी बारिश (Weather Update) की संभावना जताई गई है. जबकि रविवार को प्रदेश में सबसे अधिक 145 एमएम बारिश संभल जिले में दर्ज की गई.
मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक प्रदेश के बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, चंदौली, वाराणसी, गाजिपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रूखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर शहर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, अलिगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर से सटे इलाकों में तेज गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है।