न्यूज़राजनीति

आज महुआ मोइत्रा का क्या होगा ? संसद में जमा होगी एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट !

Cash For Query Case: संसद में आज महुआ मोइत्रा के जुड़े कैश फॉर क्वेरी मामले में एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट आणि है और इस रिपोर्ट में महुआ मोइत्रा की बर्खास्तगी की बात की गई है। संसद में इस पर क्या कुछ होता है इसे देखने की बात है। बीजेपी इस रिपोर्ट पर अमल करने का दबाव दाल सकती है और ऐसा हुआ तो महुआ की परेशानी बढ़ सकती है। उसे या तो सदन से बर्खास्त भी किया जा सकता है या फिर निलंबन भी किया जा सकता है। लेकिन रिपोर्ट पर कोई कार्रवाई हो इससे पहले ही महुआ मोइत्रा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। महुआ से संसद जाते समय जब पत्रकारों ने बात किया तो उन्होंने कहा कि ”हम इसे देखेंगे-जब नाश मनुज पर छाता है पहले विवेक मर जाता है। इन्होने वस्त्रहरण शुरू किया है।

Also Read: Latest Hindi News Political News । Cash for query case In Hindi

अब तो महाभारत का रण देखिये –”

संसद में हंगामा होना निश्चित माना जा रहा है। बीजेपी के सभी सांसद संसद में पहुंच गए हैं। दो दिन पहले ही बीजेपी ने व्हिप जारी कर अपने सभी सांसदों को रहने को कहा था। बीजेपी को लग रहा है कि विपक्ष और सत्ता पक्ष के बीच हंगामा हो सकता है। ऐसे में सभी तरह के इंतजाम भी किये गए हैं। सुरक्षा की व्यवस्था भी की गई है। हलांकि यह भी माना जा रहा है कि जैसे ही महुआ मोइत्रा के लहिलाफ रिपोर्ट पेश किया जाएगा ,हंगामा बढ़ सकता है। हालांकि 12 बजे तक लोकसभा को स्थगित रखा गया है। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि 12 बजे के बाद जैसे ही रिपोर्ट पेश की जाएगी टीएमसी सानासदों का हंगामा शुरू होगा। इसके बाद विपक्ष भी इस मामले में कूद सकता है।

Read More News: Latest Political News Today in Hindi | Political Samachar in Hindi

बता दें कि महुआ के ममम्ले में या रिपोर्ट चार दिसंबर को ही पेश होना था लेकिन ऐसा नहीं हुआ। लेकिन आज रिपोर्ट पेश होने के लिए कार्यसूची में इसे लिस्ट किया गया है। पांच सौ पन्नो की यह रिपोर्ट महुआ के खिलाफ है। इस रिपोर्ट में हालांकि कई तरह की बातें कही गई है लेकिन मुख्य बाते यही है कि महुआ ने पैसे लेकर सदन में सवाल किये है। और इस ममम्ले में उसे बर्खास्त किया जाना चाहिए।

Bihar Desk | NWI

Political Editor

Show More

Bihar Desk | NWI

Political Editor

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button