WHO ने भारत के 4 Cough Syrup को किया जानलेवा घोषित, जांच के लिए सोनीपत पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम
नई दिल्ली: विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने भारत के चार कफ (Cough Syrup) और कोल्ड सिरप पर अलर्ट घोषित कर दिया है।जहां भारतीय कफ सिरप को गाम्बिया में 66 बच्चों की मौत से जोड़ते हुए इसे लेकर अलर्ट जारी किया। WHO ने कहा कि ये प्रोडक्ट मानकों पर खरे नहीं हैं। ये सुरक्षित नहीं हैं, खासतौर से बच्चों में इनके इस्तेमाल से गंभीर समस्या या फिर मौत का खतरा है।वही इस मामले में सरकार ने भी हरियाणा स्थित एक फार्मास्युटिकल फर्म की बनाई हुई चार कफ सिरप की जांच शुरू कर दी है।
कफ सिरप को लेकर अलर्ट
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के शीर्ष सूत्रों ने कहा कि डब्ल्यूएचओ ने 29 सितंबर को ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीआई) को कफ सिरप (Cough Syrup) के बारे में अलर्ट किया था। वही डब्ल्यूएचओ ने कहा कि भारत के हरियाणा में बनी बच्चों की यह चारों दवाएं घातक केमिकलों से दूषित हैं और दोयम दर्जे की हैं।
इन दवाओं (Cough Syrup) की शिकायत सितंबर में की गई थी। जिनके नाम प्रोमेथजाइन ओरल सल्यूशन, कोफेक्समालिन बेबी कफ सिरप, मेकआफ बेबी कफ सिरप और मैगरिप एंड कोल्ड सिरप हैं। जांच में पता चला है कि इन दवाइयों (Cough Syrup) में सीमा से अधिक डायथिलीन ग्लाइकोल और एथिलीन ग्लाइकोल हैं। यह दोनों ही रसायन मानव शरीर के लिए घातक हैं और जानलेवा साबित हो सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Corona Dengue Virus Update: देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना के आंकड़े, डेंगू भी बढ़ा रहा टेंशन
जारी रहेगी जांच
डब्ल्यूएचओ इस भारतीय कंपनी के संबध में आगे भी जांच जारी रखेगा और भारत में नियामक संस्थाओं से भी संपर्क में है। हालांकि हरियाणा की इस फार्मा कंपनी ने फिलहाल इस मुद्दे पर कोई बयान नहीं दिया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक टेड्रास घेबरेसस ने बुधवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि भारतीय कंपनी मेडिन फार्मा की चार कफ सिरप को लेकर जांच जारी है। WHO के अलर्ट के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम सोनीपत में मेडेन फार्मास्यूटिकल कंपनी पहुंची. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कंपनी में जांच शुरू कर दी है. फैक्ट्री के अंदर मीडिया के जाने पर भी रोक लगाई गई है.