Team India: हर कोई इस बात पर विवाद करता है कि विराट कोहली (virat kohli) और सचिन तेंदुलकर (sachin tendulkar) में कौन भारतीय क्रिकेट का सबसे महान बल्लेबाज हैं। लेकिन पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज जुनैद खान इन दोनों में से किसी को भी भारत का सबसे महान बल्लेबाज नहीं मानते। उन्होंने अपनी पसंद बताई है।
विराट कोहली ने दुनिया के हर गेंदबाज की कुटाई लेकिन इस गेंदबाज से सामनें रहे फिसड्डी
विराट कोहली (virat kohli) डेब्यू के बाद से ही इंटरनेशनल क्रिकेट (international cricket) पर राज कर रहे हैं। उन्होंने दुनिया के हर गेंदबाज की कुटाई की है। लेकिन एक ऐसा गेंदबाज भी है, जिसके खिलाफ विराट फिसड्डी रहे हैं। वो गेंदबाज पाकिस्तान (Pakistan) के जुनैद खान है। जुनैद के खिलाफ विराट कोहली वनडे (virat kohli oneday) में तीन रन बनाने में तीन बार आउट हुए हैं। जुनैद के खिलाफ विराट (virat kohli) का स्ट्राइक रेट सिर्फ 12.5 का है। जुनैद का इंटरनेशनल करियर लंबा नहीं रहा लेकिन वह अपनी छाप छोड़ने में सफल रहे।
Read Here : Latest Hindi News Sports News | Sports News Samachar Today in Hindi
भारत का सबसे महान बल्लेबाज कौन?
एक इंटरव्यू के दौरान जुनैद खान से सवाल पूछा गया कि भारतीय क्रिकेट का सबसे महान बल्लेबाज कौन है- सचिन तेंदुलकर (sachin tendulkar) या विराट कोहली (virat kohli)? इसके जवाब में उन्होंने इन दोनों का नहीं बल्कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ( rohit Sharma) का नाम लिया। जुनैद ने कहा- जिस तरीका का वो बैटिंग करता है, हर तरह के शॉट उसके पास हैं। हिटमैन इसलिए तो उसे कहते हैं। 264 वनडे में करने उसके बाद दो तीन और डबल हंड्रेड ये करना बड़ी बात होती है। एक बार तो हो जाता है लेकिन जब आप बार-बार करते हैं तो आपके अंदर क्वालिटी है। सबसे ज्यादा छक्के भी उसी ने मारे हैं। इसलिए मेरा वोट रोहित के पास है।
Read More News: Latest Political News Today in Hindi | Political Samachar in Hindi
साउथ अफ्रीका में वापसी करेंगे रोहित
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ( rohit Sharma) अभी क्रिकेट के मैदान से दूर चल रहे हैं। वर्ल्ड कप फाइनल(world cup final) के बाद से रोहित ने कोई मैच नहीं खेला है। उनकी कप्तानी में वर्ल्ड कप 2023 (world cup) में लगातार 10 मैच जीतने के बाद भारतीय टीम फाइनल मुकाबला हार गई। अब रोहित साउथ अफ्रीका दौरे पर भी T20 और वनडे में आराम करेंगे। उनकी वापसी टेस्ट सीरीज से होगी। भारतीय टीम (Team india) को अभी तक दक्षिण अफ्रीका (south Africa) दौरे टेस्ट सीरीज में जीत नहीं मिली है।