ट्रेंडिंगन्यूज़मनोरंजन

Amitabh Bachchan: केबीसी में भावुक हुए बिग बी, बचपन का किस्सा याद कर बताई पिता से जुड़ी रोचक कहानी

दरअसल, सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले क्विज रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' में इस बार हॉट सीट (Amitabh Bachchan) पर सुमा नरसा प्रकाश थीं, जो कर्नाटक के बेंगलुरु से आई थीं। सुमा वही लड़की हैं, जिन्होंने मात्र 21 साल की उम्र में आधार कार्ड के बारकोड का इन्वेंशन किया था।

नई दिल्ली: ‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ अपने शुरुआती समय से ही चर्चा में बना हुआ है। दरअसल, शो के होस्ट अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) अक्सर कंटेस्टेंट से उनके काम के बारे में पूछते हैं और अपने जीवन के कुछ रोचक किस्सों के बारे में बात करते हैं, जो फैंस और दर्शकों को काफी पसंद भी आता है। ऐसा ही कुछ इस बार भी हुआ, जब बिग बी ने अपने पिता हरिवंश राय बच्चन से जुड़ा बचपन का एक वाकया शेयर किया।

दरअसल, सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले क्विज रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में इस बार हॉट सीट (Amitabh Bachchan) पर सुमा नरसा प्रकाश थीं, जो कर्नाटक के बेंगलुरु से आई थीं। सुमा वही लड़की हैं, जिन्होंने मात्र 21 साल की उम्र में आधार कार्ड के बारकोड का इन्वेंशन किया था। यह जानकर बिग बी भी हैरान थे, इसके साथ ही उन्होंने कंटेस्टेंट सुमा को उनके सभी आविष्कारों को उनके नाम पर पेटेंट कराने की भी सलाह दी। 

यह भी पढ़ें: अभिनेता अक्षयः ताजमहल देखने बुलेट से प्रेमिका व पालतू डॉग के साथ पहुंचे मलयालम एक्टर

बचपन का किस्सा याद कर भावुक हुए बिग बी

इसके बाद सवाल-जवाब का दौर शुरु हुआ। इस बीच जब एक गणित का सवाल आया, तो सीनियर बच्चन को अपने बचपन से जुड़ा एक किस्सा याद आ गया। उन्होंने साझा किया कि वह अक्सर अपने पिता हरिवंश राय बच्चन के साथ मॉर्निंग वॉक पर जाते थे और वह उनसे टेबल सीखने के लिए कहते थे।

उन्होंने कहा, “बचपन की याद आ गई, बाबूजी के साथ जाना पड़ता था, सुबह-सुबह 4-5 बजे जब वो टहलने निकलते थे, जाना पड़ता था उनके साथ और वो बोलते थे पहाड़ा (टेबल्स) पढ़ो और जहां गलत हुआ, वहां पड़ती थी एक चपाट (थप्पड़)। ये सब हमको याद है।”

इस गेम में अमिताभ बच्चन 20,000 रुपए के लिए सवाल करते हैं। सवाल था- इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​द्वारा चित्रित किए जा रहे व्यक्तित्व को इनमें से कौन सा सम्मान दिया गया था? यह एक वीडियो प्रश्न था और ‘रातां लम्बियां’ गाना बजाया गया था। इस सवाल का सही जवाब था ‘परमवीर चक्र’। 

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button