ट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबरराजनीतिराजस्थानराज्य-शहर

राजस्थान के ‘रण’ में किसका होगा राजतिलक, मरूधरा के महासमर में कौन मारेगा बाजी ?

Rajasthan Vidhansabha Election: राजस्थान के ‘रण’ को जीतने के लिए भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने एडी चोटी का जोर लगा दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर तमाम बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने बीजेपी के लिए खूब प्रचार प्रसार किया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे समेत तमाम दिग्गज नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में माहौल बनाया। बीजेपी के नेताओं को भी पता है कि राजस्थान के रण को जीतना उतना आसान है नहीं जितना की वो सोचते हैं। राजस्थान में अशोक गहलोत की सरकार है, वो गहलोत जो कि अपने दम पर जादू करने का दमखम रखते हैं। जो कि सरकार में वापसी करने का हुनर रखते हैं।

राजस्थान में आज 199 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है।
राजनीतिक गलियारों में इस चुनाव को राज और ‘रिवाज” बदलने की लड़ाई के रूप में देखा जा रहा है। बीते कुछ दशकों की अगर बात की जाए तो परंपरागत रूप से राजस्थान में हर विधानसभा चुनाव में राज यानी सरकार बदल जाती है। एक बार कांग्रेस एक बार भारतीय जनता पार्टी को ‘रिवाज’ से बड़ी उम्मीद है। जबकि सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी उम्मीद कर रही है कि इस बार यह ‘रिवाज’ बदलेगा और दोबारा उसकी सरकार बनेगी।
राज्य में 199 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। जहां

आपको बता दे कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत वोट डालने से पहले वे अपनै पैतृक घर गए। उन्होंने मीडिया से कहा कि जो माहौल है, वह बता रहा है कि हमारी सरकार बनने जा रही है। सरकार रिपीट होगी। राजस्थान में सुबह 11 बजे तक 25% मतदान हो चुका है। सुबह से वरिष्ठ नेताओं सहित अच्छी खासी भीड़ मतदान केंद्रों पर देखी जा रही है।

सचिन पायलट और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने डाला वोट
इस बीच अलवर, धौलपुर सहित कई जगह ईवीएम खराब होने की खबरें भी आ रही हैं। सुबह पौने 9 बजते-बजते पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने वोट डाल दिया।

दरअसल, राजस्थान में कुल 200 विधानसभा सीट हैं। लेकिन 199 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। 199 विधानसभा सीटों पर 1862 उम्मीदवार मैदान में हैं। राज्य में मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी औऱ कांग्रेस के बीच में है।

11 बजे तक किस जिले में कितना हुआ मतदान

राजस्थान में सुबह 11 बजे तक 27.74 फीसदी मतदान हुआ है। जाने जिलेबार वोटिंग प्रतिशत
अजमेर – 23.43
अलवर – 26.15
बांसवाड़ा – 26.37
बारां – 28.91
बाड़मेर – 22.11
भरतपुर – 27
भीलवाड़ा – 23.85
बीकानेर – 24.52
बूंदी – 25.42
चित्तौड़गढ़ – 24.87
चुरू – 25.9
दौसा – 22.73
ढोलपुर – 30.25
डुंगरपुर – 22.82
गंगानगर – 28.22
हनुमानगढ़ – 29.16
जयपुर – 25.19
जैसलमेर – 25.24
जालौर – 23.24
झालावा़ड़ – 28.48
झुंझनू – 24.57
जोधपुर – 22.58
करौली – 24.61
कोटा – 26.97
नागौर – 23.63
पाली – 22.66
प्रतापगढ़ – 22.40
सवाई माधोपुर – 24.32
सीकर – 25.2
उदयपुर – 21.7

दूल्हा-दुल्हन ने रस्में छोड़ डाला वोट

झालावाड़ में नव दंपति ने न्यू ब्लॉक स्कूल के मतदान केंद्र पर मतदान किया है दूल्हा सचिन व दुल्हन प्रीति ने सबसे पहले मतदान को प्राथमिकता दी है उसके बाद
शादी की रस्मों को करेंगे शादी छोड़कर पहले वोट करने पहुंचे है। परिवार के संग मतदान करने पहुंचे नव दंपत्ति ने कहा कि सभी लोग घरों से निकलकर पहले वोट डालें।

राजस्थान चुनाव में जारी वोटिंग के बीच सचिन पायलट ने मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि कई हफ्तों से भागदौड़ जारी है इसलिए वोटिंग खत्म होने के बाद सबसे पहले सोने का काम करुंगा।

स्कूटी से वोट डालने पहुंचे बीजेपी सांसद

बीजेपी सांसद सुभाष चंद्र बहेरिया वोट डालने के लिए दोपहिया वाहन पर पहुंचे। उनके साथ उनकी पत्नी भी पहुंची। इसको देखकर लोगों का वोट डालने के लिए प्रति जागरूकता बढ़ेगी। अब ऐसे में देखना ये दिलचस्प होगा कि राजस्थान के रण को कौन जीतेगा। भारतीय जनता पार्टी जीत पाएगी या फिर कांग्रेस अपने गढ़ को बचा पाएगी।

Shubham Pandey। Uttar Pradesh Bureau

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button