Jammu Kashmir News: जम्मू कश्मीर में जल्द विधानसभा चुनाव कराये जाने की सम्भावना बढ़ गई है। वहां लम्बे समय से चुनाव कराने की मांग हो रही थी लेकिन हालात की वजह से चुनाव नहीं हो रहे थे। लेकिन अब जिस तरह से जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बयान दिया है उससे लग रहा है कि जम्मू कश्मीर में जल्द चुनाव हो सकते हैं। एक न्यूज़ एजेंसी से बात करते हुए सिन्हा ने कहा है कि परिसीमन और मतदाता सूची के पुनरीक्षण का काम पूरा हो गया है। अब चुनाव के बारे में निर्णय लेने का काम चुनाव आयोग का है। उपराज्यपाल के इस बयान के बाद से जम्मू कश्मीर से लेकर दिल्ली के सियासी हलकों में अब इस बात की चर्चा शुरू हो गई है कि अब किसी भी समय वहां चुनाव कराये जा सकते हैं। जम्मू कश्मीर के दलों में भी इस बयान के बाद हलचल बढ़ गई है। राज्य की तमाम पार्टियां काफी समय से चुनाव करने की मांग करती रही है।
Read: Jammu Kashmir Latest News in Hindi | News Watch India
उपराज्यपाल के बयान के बाद नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि जम्मू कश्मीर में चुनाव कराने की मांग काफी समय से की जा रही है लेकिन ऐसा लग रहा है कि बीजेपी यहां चुनाव कराने से डर रही है।
उधर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा है कि लोगों को उम्मीद है कि प्रधानमंत्री मोदी की सरकार में आतंकी घटना नहीं हो, हम इसे ही सुनिश्चित करने का प्रयास कर रहे हैं। घाटी के माहौल के बारे में मनोज सिन्हा ने कहा कि पाकिस्तान के उकसावे पर सामान्य जीवन को बाधित करने वाले अलगाववादियों और अन्य लोगों का दौर इतिहास की बात बन गया है।
बता दें कि पांच अगस्त 2019 को जम्मू कश्मीर से संविधान के अनुच्छेद 370 को हटा दिया गया था। इसके साथ ही राज्य को दो केंद्र शासित राज्यों में बांट दिया गया था। एक का नाम जम्मू कश्मीर रखा गया जबकि दूसरे का नाम लद्दाख रखा गया। पहले धारा 370 के तहत राज्य को विशेष अधिकार मिले हुए थे। इसके हटाने के बाद कहा गया था कि समय आने पर जम्मू कश्मीर को राज्य का दर्जा मिलेगा और लद्दाख केंद्र शासित प्रदेश बना रहेगा। उसी समय से जम्मू कश्मीर में विधानसभा होने का इन्तजार किया जा रहा है।