नई दिल्ली: देश में कोरोना के मामलों में आए दिन वृद्धि देखने को मिल रही है. रोजाना कई जाने भी जा रही है. हालांकि पिछले कुछ दिनों तक आंकड़े बढ़ने के बाद आज आंकड़ो में कमी देखने को मिल रही है. बीते 24 घंटे में कोरोना के 2,858 नए मामले सामने आए हैं. जबकि इस दौरान 11 लोगों की मौत हुई है. मंत्रालय ने बताया कि इस दौरान कोरोना से 3,355 लोग रिकवर भी हुए हैं.
इसके साथ ही देश में अब तक रिकवर होने वाले लोगों की संख्या 4 करोड़ 25 लाख 76 हजार 815 हो गई है. वैक्सीनेशन का आंकड़ा 1,90,99,44,803 पहुंच गया है.
देश में अब तक कोरोना के 4 करोड़ 31 लाख 13 हजार 413 केस दर्ज किए गए हैं. महामारी से देश में 5 लाख 24 हजार 201 लोगों की मौत भी हो चुकी है. देश में इस वक्त 18,096 एक्टिव केस है.
और पढ़ें- कश्मीरी पंडित की हत्या के बाद अब आंतकियों ने SPO को घर में घुस कर मारी गोली
इस बीच, दिल्ली में शुक्रवार को 899 नए कोविड मामले और चार और मौतें दर्ज हुई. जो दो महीनों में सबसे अधिक एकल-दिवसीय मृत्यु संख्या है, जबकि पॉजिटिविटी रेट 3 प्रतिशत थी. वहीं राष्ट्रीय राजधानी की कुल कोविड की संख्या बढ़कर 18,99,072 हो गई है, जबकि मरने वालों की संख्या बढ़कर 26,188 हो गई है.