ट्रेंडिंग

देहरादून से लाये थे 2000 जीवित कारतूसों का जखीरा, डिलीवरी से पहले ही दिल्ली में पकड़े गये

नई दिल्ली। स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर दिल्ली में हाई अलर्ट के चलते पूर्वी दिल्ली पुलिस ने आनंद विहार इलाके से 2000 जीवित कारतूस पकड़ने में सफलता हासिल की है। इस मामले में कुल मिलाकर लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस का दावा किया गाय है कि ये कारतूस यहां एक अवैध असलहों के तस्कर को दिये जाने थे, लेकिन इससे पहले ही आनंद विहार बस अड्डे पर चैकिंग में ये लोग पकड़े गये।

दिल्ली ईस्टर्न रेंज के एसीपी विक्रमजीत सिंह ने बताया कि ये हाई अलर्ट के चलते एक ऑटो ड्राईवर ने दो लड़कों को दो भारी बैग लेकर बस से उतरते देखा तो उसने बैग में संदिग्ध सामान होने का शक जताते हुए दिल्ली पुलिस को सूचना दी। इन युवकों को ये कारतूस लखनऊ व जौनपुर पहुंचाना था। इनसे पूछताछ के बाद चार और लोगो को गिरफ्तार किया गया है।  

यह भी पढेंः एक्सप्रेसवे पर कार बनी आग का गोला, कार चालक ने कूद कर बचायी जान

विक्रमजीत सिंह का कहना है कि अभी गिरफ्तार युवकों से पूछताछ की जा रही है। इन युवकों ने बताया कि उत्तर प्रदेश के जौनपुर जनपद का एक गैंगस्टर अवैध हथियारों व कारतूसों की सप्लाई में लिप्त है। वह बिहार से अवैध असलहे मंगवाता है, जबकि कारतूसों को देहरादून के एक गन हाउस से मंगवाया गया था। एसीपी का कहना है कि मेरठ जेल में बंद एक गैंगस्टर ने ही जौनपुर के गैंगस्टर का देहरादून गन हाउस से संपर्क करवाया था।

देहरादून से दो हजार के अधिक जीवित कारतूसों को दो बैगों में लाया गया था, जिनकी डिलीवरी जौनपुर के गैंगस्टर के गुर्गो को लखनऊ व जौनपुर में भेजनी थी, लेकिन ये लोग दिल्ली में चैकिंग में पकड़े गये। अब तक की जांच में यह भी पता चला है कि जो लोग पकड़े गये हैं, उनका कोई आपराधिक इतिहास नहीं रहा है। फिलहाल दिल्ली पुलिस इस अवैध कारोबार से जुड़े लोगों का नेटवर्क पता लगाने की कोशिश कर रही है।

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button