उत्तर प्रदेशट्रेंडिंगतकनीकबड़ी खबर

बर्थडे में केक से स्थान पर काटा 10 किलो का बाहुबली समोसा, खाने वाले को 71 हजार के इनाम की घोषणा

एक हाथ से दस किलो वजन का समोसा उठाने में भी लोगों के पसीने छूट रहे हैं। इस विशालकाय समोसे को अब गिनीज बुक में भी दर्ज कराने की तैयारी की जा रही है। इस दस किलो के समोसे की कीमत 15 सौ रुपये है। कौशल स्वीट्स के मालिक शुभम कौशल ने बताया कि 10 किलो का समोसा बनाने में करीब 6 घंटे का समय लगा है।

मेरठ। नोएडा से मेरठ आये सलोनी-सुनीता अपने परिवार के साथ आये व्यक्ति ने अपना जन्मदिन कुछ अलग ही अंदाज में मनाया। युवक ने केक के जगह 10 किलो का बाहुबली समोसे को काटकर अपना बर्थडे मनाया। समोसा खाने वाले दुकानदार ने घोषणा की कि जो पूरे समोसे को खा लेगा, उसे 71 हजार का इनाम दिया जायेगा।

यह सुनने में कुछ अजीब सा जरुर लग रहा है लेकिन यह सच है। मेरठ पहुंचे एक परिवार ने 10 किलो का महाबाहुबली समोसा काटकर अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया। नोएडा के रहने वाले इस परिवार ने मेरठ के दुकानदार को स्पेशल ऑर्डर देकर 10 किलो का समोसा बनाया था ।

समोसा बनाने वाले दुकानदार शुभम कौशल ने सभी को खुली चुनौती दी कि जो भी दस किलो का समोसा 51 मिनट में खाएगा, उसे 71 हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। इससे पहले शुभम कौशल की दुकान में आठ किलो का समोसा बनाया गया था और तब इसे खाने वाले को 51 हजार का इनाम देने की घोषणा की गई थी।

मेरठ में दस किलो का समोसा तैयार करते कारीगर

तब कौशल स्वीट्स के स्वामी दुकानदार शुभम कौशल के पास हिंदुस्तान के कौने-कौने से फोन आए थे, लेकिन, एक साथ इतना बड़ा समोसा कोई नहीं खा पाया था। अब दस किलो का समोसा खाने का ओपन चैलेंज कौशल स्वीट्स की तरफ से दिया गया है। फिलहाल इस चैलेंज को अभी तक कोई स्वीकार करने वाला नहीं पहुंचा है।

यह भी पढेंःकुमार विश्वास को जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी मध्य प्रदेश से गिरफ्तार

एक हाथ से दस किलो वजन का समोसा उठाने में भी लोगों के पसीने छूट रहे हैं। इस विशालकाय समोसे को अब गिनीज बुक में भी दर्ज कराने की तैयारी की जा रही है। इस दस किलो के समोसे की कीमत 15 सौ रुपये है। कौशल स्वीट्स के मालिक शुभम कौशल ने बताया कि 10 किलो का समोसा बनाने में करीब 6 घंटे का समय लगा है।

कौशल ने बताया कि समोसे को तलने और फिलिंग तैयार करने में ही ज्यादा वक्त लगता है। इस समोसे को कड़ाही में घी में छोड़कर 2 अन्य कारीगर ऊपर से लगातार गर्म तेल डालते रहे थे. इस 10 किलो के समोसे में 4 किलो आलू का मसाला भरा गया है. इसमें मटर, पनीर, काजू, किशमिश भी डाला गया था।

Shubham Pandey। Uttar Pradesh Bureau

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button