ट्रेंडिंगन्यूज़मनोरंजन

Sidharth-Kiara: कियारा का हुआ ससुराल पहुंचकर ग्रेंड वेलकम खूब नाचीं कियारा, सिद्धार्थ भी थिरके

सिद्धार्थ-कियारा(sidharth- kiara) का दिल्ली में ग्रैंड रिसेप्शन है. सिद्धार्थ के डिफेंस कॉलोनी वाले घर में रिसेप्शन रखा गया है. पूरे घर को लाइट्स से सजाया गया है. सिद्धार्थ( sidharth) के घर में रिसेप्शन की तैयारियां जोरों पर हैं कहा जा रहा है कि इस रिसेप्शन में सिर्फ परिवार के सदस्य और रिश्तेदार ही शामिल होंगे. रिसेप्शन देर शाम हो सकता है.

Bollywood News (बॉलीवुड न्यूज़)! जैसलमेर (jaisalmer) में ग्रैंड वेडिंग के बाद आज दिल्ली में सिद्धार्थ कियारा (sidharth- kiara)का रिसेप्शन है. सिद्धार्थ के डिफेंस कॉलोनी वाले घर में ही रिसेप्शन रखा गया है. घर को लाइट्स से दुल्हन की तरह सजाया गया है. फिल्मी जगत के सबसे हसीन कपल सिद्धार्थ-कियारा (Sidharth-kiara) शादी के बाद दिल्ली में अपने घर पहुंचे, जहां न्यूलीवेड कपल का जोरदार स्वागत किया गया. सिद्धार्थ के घर को दुल्हन की तरह सजाया गया था. रौशनी से जगमगाते घर में बहू बनकर आईं कियारा का ढ़ोल नगाड़े के साथ स्वागत किया गया. सिद्धार्थ और कियारा ने ढ़ोल पर जमकर डांस किया.

सिद्धार्थ(sidharth) के दिल्ली वाले घर में कियारा का गृह प्रवेश हुआ. रेड सूट पहने सिड की दुल्हन का जोरदार स्वागत किया गया. कपल ने घर में एंट्री से पहले जमकर डांस किया. इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सिड-कियारा(sid-kiara) को ढ़ोल पर थिरकते देखा जा सकता है. कियारा के साथ उनके भाई मिशाल आडवाणी भी मौजूद थे.

Read: Bollywood Hindi News (बॉलीवुड समाचार) – News Watch India.

आज सिद्धार्थ-कियारा(sidharth- kiara) का दिल्ली में रिसेप्शन

सिद्धार्थ-कियारा(sidharth- kiara) का दिल्ली में ग्रैंड रिसेप्शन है. सिद्धार्थ के डिफेंस कॉलोनी वाले घर में रिसेप्शन रखा गया है. पूरे घर को लाइट्स से सजाया गया है. सिद्धार्थ( sidharth) के घर में रिसेप्शन की तैयारियां जोरों पर हैं कहा जा रहा है कि इस रिसेप्शन में सिर्फ परिवार के सदस्य और रिश्तेदार ही शामिल होंगे. रिसेप्शन देर शाम हो सकता है.

सिद्धार्थ-कियारा( sidharth- kiara) का दूसरा रिसेप्शन मुंबई में होगा

सिद्धार्थ कियारा की दूसरा रिसेप्शन मुंबई में रखा जाएगा. आज दिल्ली वाला रिसेप्शन अटेंड करने के बाद ये कपल 10 फरवरी को मुंबई के लिए रवाना होगा. मुंबई में 12 फरवरी को एक फाइव स्टार होटल में सिड-कियारा( sid- kiara) का वेडिंग रिसेप्शन होगा. जिसमे बॉलीवुड की सभी बड़ी हस्तियां शामिल होंगी.

सिड-कियारा( sid- kiara) के रिसेप्शन की गेस्ट लिस्ट

सिद्धार्थ-कियारा के दिल्ली वाले रिसेप्शन में कियारा आडवाणी( kiara advani) के परिवार के लोग, सिद्धार्थ मल्होत्रा( sidharth malhotra) के रिश्तेदार और करीबी लोग शामिल होंगे. वहीं मुंबई में होने वाले रिसेप्शन में शाहरुख खान अपनी पत्नी गौरी के साथ पहुंचेंगे. इसके अलावा प्रियंका चोपड़ा निक जोनस को भी इनवाइट किया है. दीपिका रणवीर, आलिया रणबीर, वरुण धवन, करण जौहर, जूही चावला और शाहिद कपूर जैसे स्टार्स शामिल होंगे.

Written By । Prachi Chaudhary । Nationa Desk । Delhi

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button