करियरट्रेंडिंगन्यूज़पढ़ाई-लिखाईबड़ी खबर

JOBS 2023: 10 वीं और 12 वीं पास युवाओं के लिए बंपर भर्ती जल्द करे आवेदन

JOBS 2023: (Government Jobs) सरकारी नौकरी की तैयारी में जी तोड मेहनत करने वाले युवाओं के लिए एक खुशखबरी  आई है. रोज की तरह आज फिर से हम युवाओ के लिए बंपर  नौकरियों लेकर आए है

1-नौकरी (Allahabad High Court) इलाहाबाद हाईकोर्ट में लॉ क्लर्क ट्रेनी (Law Clerk Trainee )की है। 32 पदों के लिए आज तक ही अप्लाई किया जा सकता है।

*इलाहाबाद हाईकोर्ट में लॉ क्लर्क

कुल पद- 32

उम्र -21 से 26 साल

क्वालिफिकेशन- 55% मार्क्स के साथ LLB

LLB कर रहे छात्र भी आवेदन कर सकते है 

जरूरी तारीख -अप्लाई करने की आखिरी तारीख 24 मई 2023, परिक्षा की तारीख 4 जून 2023

फॉर्म फीस- GEN/OBC/ST/SC/PH- 300रू

2-नौकरी (India Post) इंडिया पोस्ट में ग्रामीण डाक सेवक (Gramin Dak Sevak) की है। 12,828 पदों के लिए 10वीं पास युवाओ के लिए नौकरी है। इसमें ST SC और विकलांग के लिए फॉर्म फीस नहीं लगेगी।

*इंडिया पोस्ट में ग्रामीण डाक सेवक

कुल पद- 12,828

उम्र -18 से 40 साल

क्वालिफिकेशन- गणित और अंग्रेजी में 10 वीं पास

जरूरी तारीख -अप्लाई करने की आखरी तारीख 11 जून 2023

फॉर्म फीस- GEN/ OBC- 100 रू, ST/SC/PH- फ्री

3-12वीं पास युवाओ के लिए (Airforce) वायुसेना में फ्लाइंग ब्रांच (Flying Branch) व ग्राउंड ड्यूटी (Ground Duty) ऑफिसर के 276 पदों पर भर्ती है। 2 जून से इसके लिए आवेदन किया जा सकता है।

*वायुसेना में फ्लाइंग ब्रांच व ग्राउंड ड्यूटी

कुल पद- 276

पद का नाम- फ्लाइंग ब्रांच में ऑफिसर, ग्राउंड ड्यूटी में ऑफिसर

उम्र -20 से 26 साल

क्वालिफिकेशन- 12 वी पास से ग्रेजुएट तक

जरूरी तारीख – अप्लाई करने की तारीख 2 जून 2023

आवेदन करने की आखिरी तारीख (last date)30 जून 2023

फॉर्म फीस- GEN/OBC/ST/SC/PH- 250 रू

Read Also: UPSC Civil Service Prelims Result 2023: UPSC सिविल सर्विस में फिर मारी बेटियों नें बाजी,टॉप-10 में रहें ये चेहरे.

4- नौकरी (Rajasthan) राजस्थान में आयुर्वेद विभाग (Department of Ayurveda) में 639 पदों पर है। इसके लिए आयुर्वेद से ग्रेजुएट(graduate) होना अनिवार्य है।

*आयुर्वेद विभाग

कुल पद- 639

उम्र -20से 45 साल तक

क्वालिफिकेशन- आयुर्वेद में ग्रेजुएट

जरूरी तारीख -अप्लाई करने की आखिरी तारीख 31मई 2023

फॉर्म फीस- GEN/OBC- 2500 रू, ST/SC/PH- 1250 रू

Read Also: JAC Board Result 2023: JAC बोर्ड 10वीं और 12वीं कक्षा के परिणाम का इंतजार खत्म

 5- नौकरी (Madhya Pradesh)मध्यप्रदेश में हाई स्कूल टीचर (High School Teacher) के लिए है। 8720 पदों के लिए 1 जून से पहले आवेदन करना होगा। इसमें 36000 से ज्यादा सैलरी होगी।

*हाई स्कूल टीचर

कुल पद- 8720

उम्र –कम से कम 21 साल

क्वालिफिकेशन- 2018 या 2023 का MP हाई स्कूल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट पास किया होट

जरूरी तारीख -अप्लाई करने की आखिरी तारीख 1 जून 2023 एग्जाम शुरू होने की तारीख 2 अगस्त 2023

फॉर्म फीस- GEN/Other State- 560 रू, ST/SC/OBC- 310 रू

Written By । Prachi Chaudhary । Nationa Desk । Delhi

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button