ट्रेंडिंगन्यूज़राज्य-शहर

सहारा इंडिया में फंसा पैसा मिलेगा वापस, लाखों का होगा फायदा, अमित शाह करेंगे पोर्टल लॉन्च

Sahara Refund Portal Amit Shah: यदि आपका अकांउट सहारा में है या फिर आप इस बैंक के खाताधारक है तो यह खबर आपके लिए बेहद ही महत्वपूर्ण है और किसी खुशखबरी से कम नहीं है। सहारा बैंक में लाखों लोगों का अकाउंट है। जिसमें लाखों लोगों का पैसा फंसा हुआ है और तो और उन लोगों को भी पैसा वापस नहीं मिला है जिनका समय पूरा हो चुका है। निवेश की अवधि पूरी हो जाने के बाद फंड नहीं मिल पाया है इतना ही नहीं लोगों की जमापूंजी यानी की अपनी जमा की हुई राशि नहीं मिल पाई है। लोग अपने निवेश की रकम की वापसी का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन इंतजार खत्म होने वाला है।

सालों से इंतजार में बैठे निवेशकों के लिए एक बड़ी खुशी की बात होगी। इस फैसले से लाखों चेहरे एक बार फिर चहक उठे हैं।
दरअसल केंद्रीय मंत्री अमितशाह एक सहारा रिंफड पोर्टल लॉन्च करेंगे। इस वेबसाइट की लॉन्चिंग अटल ऊर्जा भवन में रखी गई है। लॉन्चिंग के दौरान कई बड़ी हस्तियां शामिल होने वाली हैं। इस पोर्टल के माध्यम से उन लोगों के पैसे वापस मिलेंगे। जिनके निवेश का समय पूरा हो चुका है और साथ ही कैसे पैसों की वापसी होगी ये भी वेबसाइट के जरिए बताया जाएगा। लॉन्च की जाने वाली साइट पर सहारा से संबंधित हर तरह की जनाकरी उस पर उपलब्ध होगी।

कई दिनों से चल रहा विवाद
आपको बता दें कि सहारा इंडिया में लोगों के करोड़ों रूपए फंसे हुए हैं। सहारा का विवाद साल 2009 का है। उस दौरान सहारा की ही दो कंपनियों में हाउसिंग कॉर्पोंरेशन लिमिटेड और सहारा इंडिया रियल एस्टेटस कॉर्पोरेश के बीच आईपीओ लाने की डील तय हुई थी। आईपीओ के आते ही दोनों के बीच विवाद पैदा हो गया था। वहीं से आईपीओ के आने के बाद से गड़बड़ियों की पोल खुलने की शुरुआत होने लगी।

ये पूरा मामला सेबी के पास पहुंचा सेबी के सामने ये बात आई कि सहारा ने अवैध रूप से 2400 करोड़ की रकम में धांधली कर राशि जुटा रखी थी। सहारा में अनिमियतताओं के चलते मामले में केस दर्ज हो गया था। जिसके बाद सेबी ने तो सहारा के खाताधारकों को पैसा लौटाने को कहा था। लेकिन पैसा वापस किसी का आज तक नहीं मिल पाया।

Priyanshi Srivastava

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button