Astro tips For Exams: विद्यार्थी परीक्षा में होना चाहते हैं सफल, दिए गए अचूक उपाय एक बार जरूर अपनाए
Astro tips For Exams: गणेशजी के साथ साथ मां सरस्वती का स्मरण कर परीक्षा भवन में प्रवेश करें। पढ़ाई लिखाई में आ रही सभी बाधा दूर होगी और स्मरण शक्ति का विकास होगा। वास्तु में स्मरण शक्ति को बढ़ाने के लिए कुछ विशेष उपाय (Astro tips For Exams) बताए गए हैं। इन उपायों के करने से एकाग्रता में वृद्धि होगी और चिंता व तनाव दूर होगा।
परीक्षा नजदीक आते ही अधिकांश विद्यार्थी परीक्षा रिजल्ट को लेकर चिंतित रहते हैं। पेपर कैसा होगा, एग्जाम रिजल्ट सुखद होगा कि नहीं आदि बातें विद्यार्थियों का मन विचलित करती हैं। ऐसे वक्त में यदि मन लगाकर पड़ाई के साथ-साथ कुछ अतंराल पर सफलतादायक विद्या मंत्र का जाप किया जाए तो याद करने की शक्ति दोगुनी विद्यार्थी को प्राप्त (Astro tips For Exams) हो जाती हैं.
वैसे भी एक स्थान पर लगातार पढ़ते रहने की बोरियत से बचने के लिए छोटे-छोटे अंतराल में 3 से 5 मिनट मंत्र जप अथवा उच्चारण बेहद फायदेमंद रहता है। लघुमंत्रों का जप वक्त वक्त पर विद्यार्थियों को जरूर करते रहना चाहिए जिससे उनका मन पढ़ाई से भटके न तथा कम वक्त में भी अधिक से-अधिक ज्ञान प्राप्त कर परीक्षा में अच्छे अंक ला सकें। वास्तु मुताबिक भी विद्यार्थियों के लिए कुछ नियम (Astro tips For Exams) बताए गए हैं, जिनका पालन करना काभी लाभकारी रहता है।
• पढ़ाई करते वक्त विद्यार्थियों का मुंह पूर्व अथवा उत्तर दिशा की तरफ होना चाहिए, पूर्व दिशा की तरफ मुंह करके पढ़ाई करने से सूर्य की सकारात्मक उर्जा प्राप्त होती है, विषय जल्दी याद होता है। उत्तर दिशा की तरफ मुंह करके पढ़ाई करने से मन की एकाग्रता में वृद्धि होती है।
• हमाशा पढ़ने वाले विद्यार्थियों का अध्ययन कक्ष ईशान कोण में होना चाहिए. ईशान कोण में कक्ष होना बेहद लाभदायक होता है।
• दरवाजे की तरफ पीठ करके पढाई करने से स्मरण शक्ति कमजोर होती चली जाती है, अतः पढ़ाई करते वक्त पीठ के पीछे ठोस आधार अथवा दीवार होना बेहद जरूरी होता है।
• पढ़ाई करने के बाद कभी भी अपनी पुस्तकों को खुली नही छोड़कर जानी चाहिए।
• अध्ययन कक्ष में अगर सम्भव हो सके तो टेलीफोन, TV , मोबाइल, आईना अथवा अन्य विद्युत उपकरण अधिक नहीं होने चाहिए, इससे दिमाग की एकाग्रता में कमी आने लगती है।
• पढ़ाई की मेज पर cristal globe व फेंगशुई का education tower रखना बेहद लाभदायक होता है।
• बीम , सीढ़ी या शेल्फ के नीचे बैठकर पढने से चिंता और तनाव बढता है।
• एग्जाम के लिए प्रस्थान करने से पहले गणपति जी का मंत्र ध्यानपूर्वक उच्चारण करके घर से बाहर निकलें।
वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभः,
निर्विघ्नं कुरू में देव सर्वकार्येषु सर्वदा।।
- प्रतिदिन सुबह स्नान आदि कर साफ-सुथरे कपड़े धारण कर मां सरस्वती की मुर्ति के सामने धूप-दीप, देसी घी का दीपक जलाकर परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने की प्रार्थना कर मन लगाकर पढ़ाई की शुरूआत करनी चाहिए।
- एग्जाम के लिए जाने से पहले दही, चीनी अथवा गुड़ , पेड़ा खाकर निकलें।
- स्वर विज्ञान की जानकारी वाले विद्यार्थी नासिका पर हाथ रखकर देखें कि कौन-सा स्वर चल रहा है, उसी क्रम मंल कार्य करना आरंभ करें। स्वर विज्ञान की जानकारी न होने पर परीक्षा के दिन कपड़े पहनते समय शर्ट हो या पैंट, अपना दाहिना हाथ एवं दाहिना पैर शर्ट, पैन्ट में पहले डालें। जूते एवं मोजे पहनते समय भी पहले जूते या मोजे दाहिना पैर में पहनें।
- परीक्षा कक्ष में दाहिना पैर पहले आगे बड़ाकर गणेश जी, सरस्वती जी का स्मरण कर प्रवेश करना चाहिए।
बौद्धिक विकास में सहायक गणेश रुद्राक्ष
ज्योतिषशास्त्र के अनुसार पढ़ाई में सफलता के लिए बुध ग्रह का अनुकूल होना परम आवश्यक माना गया है। बुध ग्रह यदि अनुकूल हो तो व्यक्ति तीव्र बुद्धि से युक्त (Astro tips For Exams) होता है तथा सामान्य प्रयास करने पर भी बेहतर परिणाम पा सकता है। यूं तो बुध ग्रह की कृपा एवं अनुकूलता मंत्र-जप, अनुष्ठान, औषधि-स्नान, रत्न धारण करके प्राप्त किया जा सकता है लेकिन विद्यार्थियों के लिए बौद्धिक विकास एवं पढ़ाई में शीघ्र सफलता के लिय गणेश रूदाक्ष बुधवार के दिन धारण करना विशेष फलदाई रहता है। गणेश रूदाक्ष बुध की कृपा के साथ-साथ अध्ययन के प्रति एकाग्रता में वृद्धि करता है, स्मरण शक्ति बढ़ाता है तथा लेखन की शक्ति में भी वृद्धि करता है। इसके प्रभाव से पढाई में कमजोर विद्यार्थी भी परीक्षा मे अच्छा परिणाम प्राप्त कर सकते है।