Live UpdateSliderन्यूज़बॉलीवुडराज्य-शहर

Fighter’ का ट्रेलर देख भड़के पाकिस्तानी सेलेब्स! नफरत फैलाने का लगाया आरोप!

Bollywood News! दीपिका पादुकोण, ऋतिक रोशन, अनिल कपूर और अन्य स्टार्स से भरी फिल्म ‘fighter’ 25 जनवरी 2024 को थिएटर्स में रिलीज होने के लिए तैयार है। हाल ही में इसका ट्रेलर रिलीज किया गया, जोकि भारतीयों को बहुत पसंद आया, लेकिन ये कुछ पाकिस्तानी हस्तियों के गले से नहीं उतर रहा है।

दीपिका पादुकोण ,ऋतिक रोशन और अनिल कपूर स्टारर ‘fighter’ का ट्रेलर 15 जनवरी को रिलीज हुआ। जैसे ही मेकर्स ने इसे जारी किया, ये social media पर ट्रेंड होने लगा। एरियल एक्शन यानी हवा में ढेर सारे एक्शन सीन्स के साथ-साथ दीपिका और ऋतिक का रोमांस… और सबसे खास पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब, सबकुछ देखने को मिला। दरअसल, फिल्म साल 2019 में हुए पुलवामा अटैक और उसके बाद हुई एयरस्ट्राइक के बारे में है। कई ऐसे डायलॉग्स भी हैं, जिन्हें सुनकर पाकिस्तानियों को मिर्ची लग सकती है और लग भी गई है। जी हां। दूसरे मुल्क की कई जानी-मानी हस्तियों ने ‘फाइटर’ के ट्रेलर पर आपत्ति जताई है। उनका कहना है कि मेकर्स इसके जरिए नफरत फैला रहे हैं! पाकिस्तानियों को विलेन की तरह दिखा रहे हैं। आइये विस्तार से जानते हैं।

साल 2019 में jammu-kashmir के पुलवामा में आतंकी हमला हुआ था। इस हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे। इसके बाद भारत की ओर से airstrikes की गई थी और आतंकियों को ढेर कर दिया गया था। फिल्म में ऋतिक रोशन airforce के जवान का रोल निभा रहे हैं। ट्रेलर में दिखाया गया है कि वो पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर पर भारत के अधिकार का दावा करते हैं। वो पूरे पड़ोसी देश को IOP यानी ‘भारत अधिकृत पाकिस्तान’ में बदलने की धमकी देते हैं।

Read: Bollywood News Hrithik Roshan’s Fighter Movie: Release Date, Cast

Zara Noor Abbas ने कहा- ये नैरेटिव बहुत पुराना है
Fighter के ट्रेलर पर रिएक्ट करते हुए पाकिस्तानी अभिनेत्री जारा नूर अब्बास Zara Noor Abbas ने कहा, ‘ऋतिक रोशन को ये कहते हुए देखना फनी है कि (भारत कश्मीर का मालिक है) और pakistan ने कश्मीर पर कब्जा कर लिया है। क्या कोई कश्मीरियों से पूछना चाहेगा कि वो किनके गुलाम हैं? क्योंकि वो किसी के गुलाम नहीं हैं। कश्मीरी एक स्वतंत्र राज्य के हकदार हैं, full stop। भारत को कश्मीरियों को गुलाम बनाने के अपने अधिकार से आगे बढ़ने की जरूरत है। ये नैरेटिव बहुत पुराना है।’
फाइटर’ है ‘टॉप गन’ की नकल?
जारा नूर अब्बास यहीं नहीं रुकीं। उन्होंने आगे कहा, ‘और अगर आप टॉप गन की नकल करने जा रहे थे तो आपको बेहतर काम करना चाहिए था। दूसरे टॉपिक के बारे में बात करें। जैसे नट बोल्ट की बात कर लेते, जो जहाज में फिक्स नहीं हो रहा है। लेकिन इस फैक्ट से बाहर निकलें कि पाकिस्तान इंडिया पर कब्जा कर सकता है या इंडिया पाकिस्तान पर कब्जा कर सकता है। क्योंकि आखिरकार हम एक हैं। इसलिए किसी तरह का प्यार जगाना ज्यादा बेहतर नहीं है? मगर नहीं, आप ऐसा नहीं कर सकते। क्यों? क्योंकि बेशक Modi आपको ऐसा नहीं करने देंगे, है ना?’
जारा के पति और अभिनेता असद सिद्दीकी ने भी नफरत फैलाने के लिए ‘fighter’ के मेकर्स की आलोचना की है। उन्होंने कहा, ‘Grow करो। आप लोग वही पुरानी झूठी चीज को बेचकर थकते नहीं हैं? दुनिया आगे बढ़ रही है और मैच्योर हो रही है। आप शांति को भी प्रमोट कर सकते हैं। क्या दुनिया में नफरत कम नहीं है, जो आप इसे global medium music के जरिए और बढ़ा रहे हैं।’

MiG-21 का किया जिक्र
एक्टर ने सोशल मीडिया पर आगे लिखा, ‘ये हम सबकी जिम्मेदारी है कि हम नफरत की बजाए शांति को बढ़ावा दें। आप इस फिल्म से क्या साबित करना चाहते हैं? उस फैक्ट को चेक करें, जिसके बारे में दुनिया जानती हैं। आप आए, और हमने आपके MiG-21 को शूट कर दिया और आपके पायलट को पकड़ लिया और फिर हमने उसे शानदार चाय के कप के साथ रिलीज कर दिया। जागो।’

2 पड़ोसियों के बीच नफरत फैलाने की ये कहानी
असद ने आगे कहा, ‘और कश्मीरियों के किस्मत का फैसला करने वाले आप कौन होते हैं? दुनिया देख रही है कि आप दशकों से उन निर्दोष लोगों के साथ क्या कर रहे हैं। ये सब कहने के बाद, मैं भारत में अपने दोस्तों और परिवार से प्यार करता हूं। बिना किसी कारण के 2 पड़ोसियों के बीच नफरत फैलाने की ये कहानी उन लोगों के लिए अपमानजनक है, जिन्होंने ग्लोबल शांति के नाम पर अपनी जान दे दी है। ऐसे कॉन्टैंट बनाकर समय की बर्बादी ना करें। प्लीज, अब इससे आगे बढ़ें।’

पाकिस्तानियों को विलेन दिखाना निराशाजनक है
बिना फिल्म का नाम लिए अदनान सिद्दीकी ने कहा कि बॉलीवुड द्वारा पाकिस्तानियों को विलेन के रूप में दिखाना ‘निराशाजनक’ है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ‘कभी प्यार को सेलिब्रेट करने वाला बॉलीवुड अब नफरत भरी कहानियां गढ़ रहा है। हमें विलेन के रूप में दिखा रहा है। दो देश, राजनीति के शिकार, बेहतर डिजर्व करते हैं।’

हानिया आमिर को हुआ दुख
फेमस पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर ने इंस्टाग्राम पर अपना रिएक्शन दिया। उन्होंने बॉलीवुड एक्टर्स को फिल्मों के जरिए ‘दोनों देशों के बीच दरार को बढ़ावा देने’ वाला कहा। Hania Aamir ने लिखा, ‘ये जानकर बहुत दुख हुआ और ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि इस समय और युग में ऐसे एक्टर्स हैं, जो सिनेमा की ताकत के बारे में जानते हैं और फिर भी दोनों देशों के बीच दरार पैदा करने के लिए आगे बढ़ते हैं। मैं आर्टिस्ट के लिए बुरा महसूस कर रही हूं।’
25 जनवरी को रिलीज होगी फिल्म
‘Fighter’ फिल्म के बारे में बात करे तो इसमें ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर के अलावा करण सिंह ग्रोवर, अक्षय ओबेरॉय, आशुतोष राणा और संजीदा शेख भी हैं। फिल्म को सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया है, जिनकी ‘पठान’ और ‘वॉर’ जैसी फिल्में पहले भी कमाल दिखा चुकी हैं। ये मूवी गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले 25 जनवरी 2024 को थिएटर्स में रिलीज हो रही है।

Written By । Prachi Chaudhary । Nationa Desk । Delhi

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button