Aamir Khan Production: एक्स वाइफ किरण राव के साथ पूजा कर ट्रोल हुए आमिर ख़ान, लुक देख फैंस भी हुए हैरान
इसी तरह एक्टर (Aamir Khan Production) एक बार फिर अपनी एक्स वाइफ के साथ पूजा करते दिखाई दिये हैं और उनके लुक को देखकर पहचानना मुश्किल हो रहा है कि वो आमिर खान हैं या फिर कोई और।
नई दिल्ली: इन दिनों मिस्टर परफेक्शनिस्ट (Aamir Khan Production) अपने लुक को लेकर सुर्खियो में बने हुए हैं। आमिर ख़ान अभी जल्द ही अपने बेटी इरा खान के सगाई में कुर्ता-पजामा और सफेद दाढ़ी में नज़र आए थें और चर्चा का विषय बन गए थें। फैंस उनके इस लुक को देखकर थोड़े परेशान दिख रहे थें क्योकि उनके फेवरेट अभिनेता को ऐसे बूढ़ा होता देखना दर्शको के लिए थोड़ा निराशाजनक था। इसी तरह एक्टर (Aamir Khan Production) एक बार फिर अपनी एक्स वाइफ के साथ पूजा करते दिखाई दिये हैं और उनके लुक को देखकर पहचानना मुश्किल हो रहा है कि वो आमिर खान हैं या फिर कोई और।
आमिर ने लिया गले में गमछा और सिर पर लगाई टोपी
इंटरनेट पर आमिर ख़ान (Aamir Khan) की एक फोटो तेजी से वायरल हो रही है जिसमे वो गले में गमछा और सिर पर टोपी लगाए दिखाई दे रहे हैं। इस लुक में आमिर ख़ान (Aamir Khan) अपने प्रोडक्सन हाउस “आमिर खान प्रोडक्शन” की पूजा करते दिखाई दे रहे हैं। ये फोटो लाल सिंह चड्ढा फिल्म के डायरेक्टर अद्वैत चंदन ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। फोटोज़ में देखा जा सकता है कि आमिर पहले कलश पूजा करते है और फिर आरती करते दिखाई देते हैं। इस पूजा में उनके साथ उनकी पूर्व पत्नी किरण राव भी नज़र आ रही हैं।
यह भी पढ़ें: Avatar 2 Screening-Review: रिलीज से पहले फिल्म लोगों को बना रही अपना दीवाना, एडवांस बुकिंग से कर ली करोड़ों की कमाई
शक्ति कपूर से हुए कंपेयर
पूजा की इस वायरल तस्वीर पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं और ट्रोलर्स जमकर ट्रोल कर रहे हैं। तस्वीर में आमिर ख़ान स्वेट शर्ट और जींस के साथ गमछा और टोपी पहने हुए भी दिखाई दे रहे हैं। इस लुक को लोग उन्हें एक्टर शक्ति कपूर (Shakti Kapoor) के साथ कंपेयर कर रहे हैं। एक यूज़र ने फोटो पर कहा कि ‘मैने नाम नही पढ़ा और मुझे लगा कि ये शक्ति कपूर हैं।’ वहीं दूसरे यूज़र ने लिखा कि ‘आमिर खान शक्ति कपूर (Shakti Kapoor) के लुक को कॉपी किया है।’