न्यूज़बॉलीवुड

कार्तिक आर्यन की फिल्म के आगे आदिपुरुष का हुआ बुरा हाल, सिनेमाघरों से हो जाएगी छुट्टी!

Adipurush Box Office Collection: कृति सेनन, प्रभास, और सैफ अली खान की आदिपुरुष को सिनेमाघरों में रिलीज को पूरे 17 दिन हो चुके हैं। जब फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई तो ज्यादातर इसे निगेटिल रिव्यू ही मिलें। फिल्म के डॉयलॉग और घटिया वीएफएक्स के चलते दर्शकों ने जमकर ट्रोल किया। बॉक्स ऑफिस पर फिलहाल यह फिल्म ऑल टाइम लो बनकर सामने आई है।

आदिपुरुष का हुआ बुरा हाल
आदिपुरुष ने सिनेमाघरों में अपने दो हफ्ते पूरे कर लिए हैं और यह अब अपने अंत की तरफ बढ़ती हुई नजर आ रही है। दूसरे हफ्ते फिल्म की कमाई तेजी से घटी और अब ये करोड़ से घटकर लाखों में सिमटने वाली है। आदिपुरुष घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपए के आंकड़े तक पहुंचने का संघर्ष कर रही है।

आदिपुरुष बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
आदिपुरुष 3डी फिल्म है जो 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। करीब 500 करोड़ के भारी बजट पर बनी फिल्म कई भाषाओं में रिलीज हुई थी। ओम राउत द्वारा निर्देशित फिल्म सिनेमाघरों में दो सप्ताह तक चली। भारत में अभी तक फिल्म ने 300 करोड़ रुपए के आंकड़े से काफी दूर है। 2 जून यानी शनिवार को फिल्म ने कुल करीब 1 करोड़ का बिजनेस किया था।

घट रही फिल्म की कमाई
एक रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने रविवार को सिर्फ हिन्दी में 60 लाख से 1 करोड़ का कुल बिजनेस किया है। तो वहीं सभी भाषाओं में ये आंकड़ा 1.25 से 1.50 करोड़ के बीच है। अगर फिल्म की दुनियाभर की कमाई पर नजर डाले तो फिल्म ने 17 वें दिन 1.50 करोड़ से लेकर 2 करोड़ तक का बिजनेस किया है। साथ ही देशभर में इसकी कुल कमाई 345 से 346.1 करोड़ के बीच कमाई पहुंच गई।

Aman Pandey

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button