Pakistan News: समय का पहिया घुमा और पूर्व पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान गिरफ्तार कर लिए गए। हालांकि पाकिस्तान में इस तरह की कहानी चलती ही रहती है लेकिन जिस अंदाज में खान की गिरफ्तारी हुई है वह बहुत कुछ कहता है। इमरान खान की गिरफ्तारी इस्लामाबाद कोर्ट परिसर से बाहर की गई। रेंजर्स ने पहले उन्हें धक्का दिया ,बदसलूकी की ,टॉर्चर किया और फिर गिरफ्तार कर लिया। खबर के मुताबिक धक्का मुक्की इतनी हुई है कि कई लोग इसमें घायल भी हुए हैं। इमरान के वकील भी काफी जख्मी हुए हैं। अब खबर ये भी आ रही है कि गिरफ्तारी के बाद भी पूर्व प्रधानमंत्री को टॉर्चर किया जा रहा है। पकिस्तान के लोग यह मान रहे हैं कि यह बदले की राजनीति है। इस तरह की राजनीति नहीं की जानी चाहिए। लेकिन यह भी सच है कि पकिस्तान की राजनीति अकसर इसी रह पर चलती रही है। आगे भी शायद चलती रहेगी।
बता दें कि इमरान खान की यह गिरफ्तारी अल कादिर ट्रस्ट मामले में की गई है। हलांकि जिस तरह से गिरफ़्तारी की गई ही उस पर पकिस्तान सुप्रीम कोर्ट ने नारजगी जताई है। चीफ जस्टिस ने कहा है कि यह गिरफ्तारी कोर्ट के नियमो का उलंघन है। इमरान कोर्ट में पेश होने आये थे और उससे पहले ही उन्हें गिरफ्तार क्र लिया गया। पाकिस्तानी सीजेआई ने 15 मिनट के भीतर आईजी इस्लामाबाद को तलब किया है। सीजेआई ने कहा ही कि अगर समय के भीतर आईजी नहीं आये तो मुख्यमंत्री को आना पडेगा। कोर्ट के इस फैसले के बाद पकिस्तान में हड़कंप मच गया है।
इस्लामाबाद में धारा 144 लगा दिया गया है। राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। इमरान की पार्टी के लोग सड़कों पर उतर गए हैं और इंसाफ की मांग कर रहे हैं। उधर इमरान की पार्टी पीटीआई ने एक ट्वीट के जरिये कहा है कि इमरान के वकील बुरी तरह से घायल हैं। वकील के साथ मारपीट भी की गई है। इसके विडिओ भी वायरल हो रहे हैं। खबर के मुताबिक इस्लमाबाद कोर्ट के बाहर बड़ी संख्या में भीड़ जुट गई है।