करियरट्रेंडिंगन्यूज़पढ़ाई-लिखाईबड़ी खबरराज्य-शहर

Assam Board Result 2023 : असम बोर्ड आज नही घोषित करेगा 12वीं का रिजल्ट, जानिए किस दिन होगा रिजल्ट जारी.

Assam Board Result! असम हायर सेंकेंडरी एजुकेशन काउंसिल द्वारा आयोजित बोर्ड 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट 27 मई यानी शनिवार को जारी नही होगा. बोर्ड के मुताबिक HS 12 वीं की परीक्षा का रिजल्ट 31 मई से पहले जारी किया जाएगा. बता दे 12 वीं कक्षा की परीक्षा 20 फरवरी से शुरू हुई थी और 20 मार्च में समाप्त हुई थी जानकारी के मुताबिक बता दे छात्रो को बोर्ड ने 15 मिनट का समय प्रश्न पत्र पढने के लिए दिया गया था. बता दें साल 2023 में असम बोर्ड में कक्षा 12 वीं बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 3,42,689 लाख छात्र- छात्रा परीक्षा में शामिल हुए थे.

सभी अभ्यर्थियों अपना परिणाम अधिकारिक वेबसाइट : https://resultsassam.nic.in/ और ahsec.assam.gov.in पर देख सकते है

बता दें साल 2022 में असम बोर्ड 12वीं परीक्षा के लिए कुल 2 लाख छात्र उपस्थित हुए थे, जिनमें विज्ञान वर्ग के 20,171 छात्र प्रथम श्रेणी में, वाणिज्य वर्ग के 5 हजार छात्र प्रथम श्रेणी में, 29,487 छात्र कला वर्ग के प्रथम श्रेणी में पास हुए. इसके साथ ही ओवरऑल पास 99.18 % फीसद रहा कुल पास प्रतिशत 88.37 % पास था

असम 12 वीं बोर्ड का 4 सालों का पास प्रतिशत

2022 – विज्ञान में 92.19% व्यापार मे 87.27% आर्ट्स में 83.48% स्टुडेंटस पास हुए थे

2021 – विज्ञान में 99.06% व्यापार मे 99.57% आर्ट्स में 98.93% स्टुडेंटस पास हुए थे

2020 – विज्ञान में 88.06% व्यापार मे 88.18% आर्ट्स में 78.28% स्टुडेंटस पास हुए थे

2019-विज्ञान में 85.74% व्यापार मे 84.64% आर्ट्स में 74.68% स्टुडेंटस पास हुए थे

जानकारी के मुताबिक बता दें कक्षा 10 वीं और 12 वीं बोर्ड परिक्षा में पास होने के लिए Students के कुल मिलाकर विषयानुसार कम से कम 33% होने चाहिए. अगर छात्र के किसी 1 या 2 विषय में 33% से कम मार्क्स होने पर छात्र को कंपार्टमेंट(compartment) की परीक्षा में बैठना होगा. (media reporters) मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपार्टमेंट(compartment) की परीक्षा का आयोजन जुलाई में किया जा सकता है.

Prachi Chaudhary

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button