न्यूज़राजनीतिराजस्थान

भजनलाल शर्मा होंगे राजस्थान के सीएम, ओबीसी ,आदिवासी के बाद बीजेपी का ब्राह्मण दाव !

Rajasthan new CM

: और फिर वही हुआ जो बीजेपी चाहती थी। बीजेपी ने राजस्थान में फिर से एक नए चेहरे भजनलाल शर्मा के हाथ में प्रदेश की कमान सौंप दी है। शर्मा को मुख्यमंत्री के लिए विधायक दल ने चुन लिया है। इससे पहले मध्यप्रदेश में ओबीसी मोहन यादव और छत्तीसगढ़ में नंदकुमार साय को मुख्यमंत्री बनाने का ऐलान किया जा चूका है। आज के राजस्थान फैसले के बाद बीजेपी ने तीनो राज्यों में नए सीएम की घोषणा कर दी और सबको चकित भी कर दिया। बीजेपी ने क्षत्रपों को यह भी बता दिया कि शीर्ष नेतृत्व के सामने किसी का कुछ नहीं चल सकता।

Also Read: Latest Hindi News Political News । Rajasthan new CM In Hindi

राजस्थान में आज जो निर्णय लिया गया है उसमे भजन लाल को मुख्यमंत्री की कुर्सी मिली है जबकि दिया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा को डिप्टी सीएम बनाया जायेगा। वासुदेव देवनानी विधानसभा के स्पीकर होंगे। बैरवा राजस्थान सांगनेर विधान सभा से पहली बार विधायक चुने गए हैं। वे ब्राह्मण समुदाय से आते हैं। माना जा रहा है कि ओबीसी और आदिवासी पर दाव लगाने के बाद राजस्थान में बीजेपी ने ब्राह्मण कार्ड खेला है। राजस्थान में ब्राह्मणो की बड़ी आबादी है। जानकार कह रहे हैं कि हशिये पर चल रहे ब्राह्मणों को संतुष्ट करने के लिए बीजेपी का यह दाव लोकसभा चुनाव में कारगर हो सकता है।

Read More News: Latest Political News Today in Hindi | Political Samachar in Hindi

आज सबसे पहले राजनाथ सिंह वसुंधरा राजे से मिले और बातचीत की। इसके बाद वसुंधरा को लेकर राजनाथ सिंह विधायक दल की बैठक में पहुंचे। वहां वसुंधरा राजे ने ही शर्मा के नाम का प्रस्ताव रखा नाम पर मुहर लगाई। आज शाम को ही शर्मा राज्यपाल से भी मिलेंगे और सरकार बनाने का दावा करेंगे। उम्मीद की जा रही है कि एक या दो दिनों के भीतर शर्मा का शपथ भी होगा। मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में नए सरकार का गठन कल होना है।

Akhilesh Akhil

Political Editor

Show More

Akhilesh Akhil

Political Editor

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button