उत्तर प्रदेश

Bijnor Sugar Mill Fire: बरकातपुर शुगर मिल में लगी आग, करोड़ों का हुआ नुकसान

Bijnor Sugar Mill Fire: शुगर मिल में भयंकर आग लग गई। आग लगने के कारण शुगर मिल को भारी नुकसान हुआ है। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। मिल में अफ़रा तफरी मच गई। मिल के सभी स्टाफ ने आग पर पानी डाला,मिल स्टाफ ने अपने पानी के सभी जेट पंप चलाएं,तीन गाड़ी दमकल विभाग (fire department) की मौके पर पहुंची।तब जाकर आग पर काबू पाया गया।आग इतनी भयंकर थी,कि कुछ देर को लोगों की सांसे थम गई।आग पर काबू नहीं किया जाता तो भारी जनहानि का भी नुकसान हो सकता था।

जानकारी के बारे में आपको बता दें बिजनौर (Bijnor) के नांगल थाना क्षेत्र के बरकातपुर शुगर मिल की एक इकाई में शॉट सर्किट (short circuit ) से भयंकर आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी,मिल स्टाफ की सासे थम गई,आग पर काबू पाने के लिए शुगर मिल (sugar mill) में बने जेट पंप से आग पर पानी बहाया गया।उसके बाद दमकल विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची जब जाकर कहीं आग पर काबू पाया गया।आग लगने से करोड़ों रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।शुगर मिल के जी एम नरपत सिंह ने बताया आग पर काबू पाने के लिए 12 घंटे की कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।उसके बाद कहीं जाकर आग पर काबू पाया गया।उन्होंने बताया कि आग ने चारों तरफ से विकराल रूप धारण कर लिया था।मिल में आग बुझाने के साधनों का भी इस्तेमाल किया गया था।उसके बाद दमकल विभाग को सूचना दी गई,दमकल विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर पूरी तरह से काबू पाया गया। इस समय पड़ रही भयंकर गर्मी के चलते आग लगने की सूचना ज्यादा मिल रही है।गर्मी और तेज हवाओं से आग विकराल रूप ले लेती है। इसलिए सभी को सतर्क रहना चाहिए।

editorial

editor

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button