उत्तर प्रदेशट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

Budget 2023: आम बजट पर अमरोहा के चित्रकार ने कोयले से बनाये चित्रों में बजट पर दिया संदेश

अमरोहा के जुहैब खान अमरोही कोयले की मदद से देश से जुड़े महत्वपूर्ण घटनाओं, मुद्दों को लेकर पेंटिंग बनाते हैं। वह अक्सर ज्वलनशील मुद्दों को उठाने के लिए उठाने के लिए व लोगों के ध्यान उन पर आकर्षित करते हैं। चित्रकार जुहैब खान का कहना है कि उन्होंने अपने चित्रों के माध्यम से ज्वलंत मुद्दों पर चित्र बनाते हैं।

अमरोहा। अमरोहा के चित्रकार जुहैब खान अमरोही ने अपनी चित्रकला के माध्यम से बजट पर टिप्पणी दर्शायी है। जुहैब ने बुधवार को पेश हुए बजट के दिन सुबह ही देश के नाम की अपनी पेंटिंग बनाई है।


वर्ष 2023 के आम बजट पर अमरोहा के चित्रकार की अनोखी पहल की है। चित्रकार जुहैब खान अमरोही ने प्रधानमंत्री मोदी और वित्तमंत्री निर्माला सीता रमण की 12 फिट ऊंची पेंटिंग बना कर बेहतर बजट की उम्मीद जताई। इस चित्रकार ने प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री के साथ-साथ किसान को कंधे पर हल लिए दर्शा कर सरकार का ध्यान किसानों के मुद्दे पर दिलाने का संदेश दिया है।

यह भी पढेंः District Hospital: ठंडी अंधेरी रात में वृद्धा को वार्ड में बंद कर भूले अस्पताल कर्मी, डीएम ने लिया संज्ञान


अमरोहा के जुहैब खान अमरोही कोयले की मदद से देश से जुड़े महत्वपूर्ण घटनाओं, मुद्दों को लेकर पेंटिंग बनाते हैं। वह अक्सर ज्वलनशील मुद्दों को उठाने के लिए उठाने के लिए व लोगों के ध्यान उन पर आकर्षित करते हैं। चित्रकार जुहैब खान का कहना है कि उन्होंने अपने चित्रों के माध्यम से ज्वलंत मुद्दों पर चित्र बनाते हैं।


जुहैब का कहना है कि चित्रों के माध्मय से बड़ी ही सादगी से साथ अपना संदेश देश की जनता व सरकार तक पहुंचाया जा सकता है। कार्टून व चित्रों में गहरा संदेश छिपा होता है। इनके माध्यम से हम बिना शोर शराबे के खामोशी से साथ अपनी बात संबंधित लोगों तक पहुंचा सकते हैं।

editorial

editor

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button