CBSE ने 10 और 12 वीं का रिजल्ट किया जारी ! प्रयागराज क्षेत्र इस बार भी सबसे निचले पायदान पर
CBSE Result 2023: CBSE ने आज 12 मई कक्षा 10 और 12 वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है . बोर्ड ने आज CBSE कक्षा 12वीं के रिजल्ट 2023 की घोषणा की थी, और अब बोर्ड ने CBSE कक्षा 10 वीं बोर्ड परीक्षा 2023 के परिणाम भी जारी कर दिया है. CBSE का रिजल्ट 2023 केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE). स्टूडेंट्स digilocker app के जरिए अपने CBSE कक्षा 10वीं रिजल्ट देख सकेंगे.
रिजल्ट देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट्स cbseresults.nic.in और cbse.gov.in हैं. CBSE कक्षा 10 और 12 वीं की परीक्षा का आज रिजल्ट जारी किया गया है जिसमें कक्षा 12 वी के इस साल 87.33% स्टूडेंट्स पास हुए है इनमें से 90.68% लडकियां और 84.67% लडके है. कक्षा 12वीं की लडकियां लडको के मुकाबले 6.01% आगे रही. वहीं कक्षा 10 वीं की परीक्षा(Exam) के लिए कुल 34.8 लाख स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन(Registration) कराया था, जिसमें 13.4 लाख लड़के और 21.4 लाख लड़कियां शामिल थी. 10 वीं कक्षा में 93.12% स्टूडेंट्स पास हुे है. छात्राओं ने छात्रों के मुकाबले अच्छा प्रदर्शन किया है. यानि 10 वी कक्षा में भी लडकियां लडको के मुकाबले 1.98% आगे रही.
लगातार 2 साल से प्रयागराज क्षेत्र सबसे निचले पायदान पर
दिल्ली ईस्ट छठे स्थान पर है. अजमेर सातवे स्थान पर . पंचकुला और पटना नौवे और दसवें स्थान पर हैं. वहीं नोएडा 14वें स्थान पर है. प्रयागराज का स्थान 16वा हैं. यूपी(UP) में प्रयागराज क्षेत्र CBSE कक्षा 12 के परिणामों में लगातार 2 वर्षों तक सभी 16 क्षेत्रों में सबसे नीचे रहा है. इस बार के परिणाम निराशाजनक रहा. 78.5 प्रतिशत के साथ प्रयागराज सबसे निचले स्थान यानि 16वें रेंक पर बना हुआ है.