China Controversy: झूठ को बहुत दिनों तक छुपाया तो नहीं जा सकता लेकिन झूठ से लोगों को भ्रमित तो किया जा सकता है। लोग भ्रमित होते भी हैं। इस देश में बहुत से ऐसे मुद्दे आप को तत्काल सामने आते मिलेंगे लेकिन कुछ दिनों के बाद ये मुद्दे ख़त्म भी हो जाते हैं। राजनीति में इसे खेला कहते हैं। किसी खेल को अंजाम देना होता है तब मुद्दे निकल कर सामने आने लगते हैं। चीन का कुछ ऐसा ही मुद्दा है।
Read: राजनीतिक खबर | आज की ताज़ा खबर | News Watch India
पूरा देश जानता है कि चीन की नियत भारत को लेकर ठीक नहीं है। वह भारत के बढ़ते कदम को देखना नहीं चाहता। चीन को पता है कि दक्षिण एशिया में जब तक भारत खड़ा है तब तक उसकी दादागिरी नहीं चल सकती। चीन दक्षिण एशिया में कई देशों को कर्ज देकर लगभग विनाश के कगार पर ही पहुंचा दिया है। लेकिन भारत के सामने उसका यह खेल नहीं चल रहा है। भारत भी जानता है चीन उसके बारे में कभी बेहतर नहीं सोंच सकता। कभी वह नेपाल के रास्ते तो कभी पाकिस्तान के रास्ते भारत के खिलाफ कई तरह के खेल को अंजाम देता है। हो सकता है कि वह आगे भी ऐसे ही करता रहेगा लेकिन हर बार उसकी नापाक कोशिश को भारतीय सेना माकूल जवाब देती है और चीन के बढ़ते कदन थम से जाते हैं।
लेकिन 2020 के बाद चीन ने भारत के खिलाफ बहुत सारे कदम उठाये हैं, पूर्वी लद्दाख इलाके में चीन की घुसपैठ हुई है और वह हमारे भू-भाग पर पहुंचा है ऐसा कई जानकार भी मान रहे हैं। कई लोग कह रहे हैं कि चीन ने भारत के दो हजार वर्ग किलोमीटर जमीं पर कब्ज़ा कर लिया है। अब इसमें क्या सच्चाई है कोई नहीं जानता। हालांकि हमारी सरकार कहती रही है कि सीमा पर तनाव जरूर है लेकिन चीन हमारे भीतर नहीं आया है।
लेकिन पिछले दिनों जब लद्दाख की यात्रा कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) गए और पांच दिनों तक लद्दाख के पूरे इलाके की जानकारी ली तो उन्होंने जो कहा उससे कई बातों की जानकारी सामने आयी। राहुल ने साफ तौर पर कहा कि लद्दाख के लोग कह रहे हैं कि चीन हमारे भीतर आ गया है और करीब दो हजार वर्ग जमीं पर कब्ज़ा कर लिया है। राहुल के बयान के साथ ही बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी के बयान भी आये। हालांकि उन्होंने चार हजार वर्ग किमी जमीन पर कब्जे की बात कही। इसके बाद दो दिन पहले चीन ने अपने आधिकारिक नक्शा में अरुणाचल प्रदेश और अक्साई चीन को शामिल किया है। चीन के इस खेल के बाद राजनीति तेज हो गई है।
चीन के नए नक़्शे के बाद भारत ने इस पर नाराजगी जताई है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा है कि चीन के दावे बेकार के हैं। विदेश मंत्री ने चीन के दावे को ख़ारिज कर दिया है। लेकिन दूसरी तरफ अब इस पर राजनीति शुरू हो गई है। कांग्रेस ने अब चीन के खेल को लेकर प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा है और कहा है कि मैंने पहले ही कहा था कि प्रधानमंत्री झूठ बोल रहे हैं। प्रधानमंत्री कहते रहे हैं कि लद्दाख की एक इंच जमीन चीन के पास नहीं गई है।
राहुल (Rahul Gandhi) के इस बयान के बाद अब बीजेपी नेता धर्मेंद्र प्रधान ने राहुल पर हमला किया है। प्रधान ने कहा है कि राहुल गांधी ने बार-बार अपना मानसिक दिवालियापन दिखाया है। वह भारत के विकास को पचा नहीं पा रहे हैं। उनका रुख हमेशा चीन समर्थक रहा है। आज भारत की ताकत को पूरी दुनिया जानती है। भारत के नेतृत्व को दुनिया पहचानती है। लेकिन राहुल और उनके परिवार में भारत के विकास को लेकर हताशा है।
बता दें कि चीन ने हाल में ही अपना नक्शा जारी किया है। इस नक्शा पर विवाद शुरू हो गया। चीन ने भारत के अरुणाचल प्रदेश और अक्साई चीन, ताइवान और दक्षिण चीन सागर को अपने क्षेत्र में दिखाया है। इसके बाद भारत ने कहा है कि अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न अंग है और रहेगा। लेकिन बीजेपी और कांग्रेस (Rahul Gandhi) के बीच जो वाक् युद्ध जारी है यह सब समझ से परे है। चीन ने हमारे भीतर नहीं घुसपैठ की है तो अच्छी बात है लेकिन अगर चीन ने घुसपैठ की है तो फिर भारत सरकार को इस बारे में सोचने की जरूरत है।