नई दिल्ली: देश में एक बार फिर से कोरोना आंकड़ो में कमी दर्ज की गई है.भारत में कोरोना केसो में 4.3 फीसदी कमी की आई है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,706 नए मामले दर्ज किए गए हैं. जबकि 25 लोगों की मौत कोरोना वायरस से हुई है.
वहीं देश में कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा 524,611 हो गया है. इस समय एक्टिव केसों की संख्या 17,698 है. देश में अब तक कुल 43,155,749 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं. इनमें से 42,613,440 लोगों ने कोरोना वायरस से ठीक हुए है.
पिछले 24 घंटे में 2,28,823 वैक्सीन लगाई गई हैं. टीकाकरण अभियान के तहत देशभर में अब तक टीके की कुल 1,93,31,57,352 खुराक लगाई जा चुकी हैं.
यह भी पढ़ें- Corona Virus Update: कोरोना की उछाल, देश को कर रहा परेशान, रोजाना बढ़ रहे आंकड़े मचा रहे हाहाकार!
वहीं दिल्ली में रविवार को कोरोना महामारी के 357 नए मामले सामने आए है, अब संक्रमण दर 1.83% हो गई है. कोविड से किसी मरीज की मौत नहीं हुई. यह लगातार तीसरा दिन है जब कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई है. राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 19,06,311 हो गई. मरने वाले की संख्या 26,208 है.
मुबंई में पिछले कुछ दिनों से 200 से अधिक कोरोना के मामले दर्ज हो रहे थे. आज कोरोना के 352 नए मामले दर्ज हुए है. वहीं 15 मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने लोगों से सावधानी बरतनें की अपील की है, मास्क, सेनेटाइजर का उपयोग करने की सलाह दी है. वहीं दूसरी तरफ टीकाकरण की रफ्तार भी मुंबई में धीमी होती जा रही है जहां 15 से 17 आयु वर्ग के बच्चों का टीकाकरण केवल 60% के करीब ही हुआ है. वहीं दूसरा डोज 50% के करीब लगा है.