उत्तर प्रदेशराजनीति

विपक्षी नेताओं पर ED की टीम कर रही ‘प्रहार’, 2024 में किसका होगा बेड़ापार ?

ED Action On Opposition Leaders:बस कुछ दिनों का इंतजार है और फिर लोकसभा चुनाव (Loksabha Chunav) का शंखनाद हो जाएगा, तो वहीं दूसरी ओर भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे विपक्ष के नेताओं पर ईडी का एक्शन जारी है। लैंड फॉर जॉब घोटाले में जहां लालू यादव से आज पूछताछ हुई। वहीं आज तेजस्वी (Tejaswi Yadav) से पूछताछ हो रही है। तो दूसरी तरफ मनी लॉन्ड्रिंग केस में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) भी मुश्किल में हैं।

Also Read: Latest Hindi News Politics News । News Today in Hindi

बिहार की राजधानी पटना के ईडी दफ्तर में जब लालू यादव (Lalu Yadav) पूछताछ के बाद ईडी दफ्तर से बाहर निकले… तो समर्थकों का हुजूम वहां मौजूद था। इससे पहले सुबह करीब सवा 11 बजे लालू यादव अपनी बड़ी बेटी मीसा यादव के साथ ईडी दफ्तर पहुंचे।उनसे नौकरी के बदले जमीन मामले में पूछताछ की गई।  लालू यादव से ईडी ने करीब 50 सवाल पूछे। बताया जा रहा है कि उन्होंने ज्यादातर सवालों के जवाब हां या ना में दिए। लालू से पूछताछ का पूरा वीडियो रिकॉर्ड किया है। इस दौरान आरेजेडी के कई नेता, कार्यकर्ताओं की भीड के साथ़ ईडी दफ्तर के बाहर मौजूद रहे। इस दौरान लालू समर्थकों ने वहां विरोध प्रदर्शन किया।  ईडी के खिलाफ नारेबाजी की।

Also Read: Latest Hindi News Politics News । News Today in Hindi

लालू यादव करीब 10 घंटे की पूछताछ के बाद लालू यादव रात 9 बजे बाहर आए। तो उनका चेहरा थका था। समर्थकों की भीड़ और नारेबाजी के बीच से गुजरते हुए वो अपने घर रवाना हो गए। इस मामले में आज ईडी तेजस्वी यादव से भी पूछताछ करेगी। मीसा के आरोपों पर पलटवार करते हुए बीजेपी ने कहा कि कानून सबके लिए बराबर है। एजेंसियां आरोपों की जांच के लिए स्वतंत्र हैं।

Also Read: Latest Hindi News Politics News । News Today in Hindi

दूसरी तरफ झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी कम होने का नाम नहीं ले रहीं।  उनके दिल्ली आसावास पर ईडी की टीम ने सोमवार सुबह 9 बजे से ही डेरा डाल रखा था। लेकिन वो सामने नहीं आए। जाते जाते ईडी टीम सोरेन की कार और उनके ड्राइवर को साथ ले गई। इससे पहले बीजेपी ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर प्रवर्तन निदेशालय के डर से लापता होने का आरोप लगाया। राज्यपाल ने कहा कि यह झारखंड के लिए संवैधानिक संकट की स्थिति है। राज्यपाल से निवेदन है कि वो मामले का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री को तलब कर जांच एजेंसी से भागने का कारण पूछें। आपको बता दें कि मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों का सामना कर रहे हेमंत सोरेन से ईडी दोबारा पूछताछ करना चाहती है।

Shubham Pandey। Uttar Pradesh Bureau

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button