उत्तर प्रदेशक्राइमन्यूज़राज्य-शहर

UP News: स्वास्थ्य विभाग की नाक के नीचे चल रहा था अवैध काम,भ्रूण लिंग जांच गिरोह का पर्दाफाश

Up News: उत्तर प्रदेश के कई इलाके भ्रूण लिंग परीक्षण का गढ बनते जा रहे है. वही एक घटना सामने आई है जहां पोर्टेबल मशीन के द्वारा अल्ट्रासाउंड कर लड़का होगा या लड़की ये बताया जाता था , हैरानी की बात तो यह है स्वास्थ्य विभाग की नाक के नीचे ये कारनामा चल रहा था.

जानकारी के मुताबिक बता दें गाजियाबाद के शालीमार गार्डन C-59 डीएलएफ कॉलोनी में पोर्टेबल मशीन के द्वारा अल्ट्रासाउंड कर लड़का होगा या लड़की ये बताया जाता था ,बता दे राजीव गोयल जोकि अपने संरक्षण में अवैध काम करवा रहा था जिसमें स्वास्थ्य विभाग टीम(health Department team) व पुलिस प्रशासन द्वारा 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। राजीव गोयल व प्रदीप कुमार को स्वास्थ्य विभाग (health Department) ने हिरासत में लेकर पुलिस (police)के हवाले कर दिया।

दरअसल गाजियाबाद स्वास्थ्य विभाग की टीम को सूचना मिली थी कि गाजियाबाद के शालीमार गार्डन कुछ दलाल अवैध काम करा रहे है. तभी स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दलाल को रमगे हाथ पकडने के लिए एक नकली ग्राहक को तैयार किया और उसको ₹15000 दिए। जिसके बाद अवैध रूप से काम कर रहे राजीव गोयल के पास से ₹15000 बरामद हुए स्वास्थ विभाग(health Department) की टीम ने अवैध रूप से चला रहे अल्ट्रासाउंड सेंटर (ultrasound center)की मशीन व ₹15000 बरामद कर अल्ट्रासाउंड सेंटर(ultrasound center) सील कर तहरीर के साथ थाने में सुपुर्द कर दिये.

वही स्वास्थ्य विभाग (health Department)द्वारा ऐसे कृत्य करने वाले व्यक्तियों को चेतावनी भी दी गई है। की या तो सुधर जाओ वरना गाजियाबाद छोड़कर कहीं दूर निकल जाओ।

अन्यथा ऐसे लोगों को हम डासना जेल (dasna jail) का रास्ता दिखाने में पीछे नहीं हटेंगे

कार्यवाही के दौरान मौके पर उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर चरण सिंह, डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर (District coordinators)उमेश गुप्ता व पुलिस बल मौके पर मौजूद।

Prachi Chaudhary

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button