ट्रेंडिंग

अफगानिस्तान के फील्डर्स ने फील्डिंग में की बेहद शर्मनाक गलती, बांग्लादेश के बल्लेबाज़ों ने इसका जमकर उठाया फायदा

BAN vs AFG, 1st Test: बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच ढ़ाका टेस्ट मैच (dhaka test match) के पहले दिन का मुकाबला समाप्त हो चुका है. आपको बता दें टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश (Bangladesh) की टीम ने 5 विकेट पर 362 रन जडे. वही बांग्लादेश के लिए नजमुल हौसेन संटो ने शानदार शतकीय पारी खेलते हुए 175 गेंदों पर 146 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 362 रनो में 2 छक्के और 23 चौके जड़े. जबकि (Mahmudal Hasan Joy) महमुदल हसन रॉय ने 137 गेंदों पर 76 रनों में 9 चौके जड़े.

(Zakir hussain) जाकिर हसन के अलावा मोमिनल हक और लिटन दास ने 15 और 9 रनों की पारी खेली. इससे पहले अफगानिस्तान के कप्तान हशमुतुल्लाह शाहीदी (Hashmatullah Shahidi) ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया था.

जानकारी के मुताबिक बता दें टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम को पहला झटका महज 6 रनों पर ही लग गया, लेकिन इसके बाद दूसरे विकेट के लिए महमुदल हसन रॉय (Mahmudal Hasan Joy) और नजमुल हौसेन संटो के बीच 212 रनों की बडी साझेदारी हुई. बहरहाल, पहले दिन का मैच समाप्त होने के बाद मेंहदी हसन मिराज और मुश्कीकर रहीम नाबाद पवैलियन लौट चुके है. बता दें मुश्कीकर रहीम 69 गेंदों पर 41 रन बनाकर नाबाद हैं. जबकि मेंहदी हसन मिराज 66 गेंदों पर 43 रन बनाकर अभी मैच में बने हुए हैं.

अफगानिस्तान (Afghanistan) की टीम बांग्लादेश (Bangladesh) दौरे पर गई है, जहां दोनों के बीच इकलौता टेस्ट मैच खेला जा रहा है. दरअसल आफगानिस्तान (Afghanistan) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया . इसी बीच मैच के पहले दिन यानी 14 जून को अफगानिस्तान के फील्डर्स ने फील्डिंग में बेहद शर्मनाक गलती कर दी. ऐसी फील्डिंग के दौरीन गलती शायद ही आपने पहले कहीं क्रिकेट में देखी होगी. बैटिंग कर रही बांग्लादेश के बल्लेबाज़ों ने इसका जमकर फायदा उठाया.

दरअसल, पहले दिन के 35वें ओवर के दौरान अफगानी फील्डर्स (afgani fielders)ने ये ब्लंडर किया. गेंदबाज़ ज़हीर खान गेंदबाज़ी करा रहे थे. ओवर की आखिरी गेंद पर बांग्लादेशी बल्लेबाज़ महमूदुल हसन जॉय (Mahmudal Hasan Joy) ने ऑफ साइड की ओर शॉट खेला. वहां मौजूद फील्डर ने थ्रो किया. गेंद को दूसरे फील्डर ने पकड़कर नॉन स्ट्राइकर (non strickers) एंड की ओर फेंक दिया.

NEWS WATCH INDIA
Ashok Kumar

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button