नागपुर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए अपमानजनक और अभद्र भाषा प्रयोग करने वाले कांग्रेस नेता शेख हुसैन के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी है। भाजपा नेताओं के चेतावनी दी है कि यदि महाराष्ट्र सरकार ने 24 घंटे के अंदर आरोपी कांग्रेस नेता को गिरफ्तार करवाकर सलाखों के पीछे नहीं किया तो वे जोरदार आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
कांग्रेस नेता शेख हुसैन के खिलाफ भाजपा की शिकायत पर नागपुर के थाना गिट्टीखदान में आईपीसी की धारा 294 (अश्लील कृत्य) और 504(शांतिभंग करने के लिए जानबूझकर अपमान) के तहत रिपोर्ट दर्ज हुई है। शेख हुसैन कांग्रेस का पूर्व जिलाध्यक्ष है। कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से 13 जून को दिल्ली स्थित ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) कार्यालय में नेशनल हेराल्ड से संबंधित मनी लांड्रिंग मामले में हुई पूछताछ के विरोध में आयोजित धरना प्रदर्शन में संबोधन के दौरान कांग्रेस नेता शेख हुसैन ने प्रधानमंत्री के खिलाफ बहुत ही अपमानजनक टिप्पणी की थी।
ये भी पढ़ें-राहुल गांधी से ईडी कार्यालय में तीसरे दिन भी तीखे सवाल, बाहर महिला कांग्रेसियों का जमकर बवाल
दो दिन बाद भी कोई कारवाई न होने पर नागपुर की भाजपा की इकाई ने पुलिस में शिकायत दी। शिकायककर्ता ने कहा है कि यदि इस मामले में शेख हुसैन को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार नहीं किया गया तो भाजपा आरोपी कांग्रेस नेता की गिरफ्तारी के लिए जोरदार आंदोलन करेगी।