ट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

Muzaffarnagar News: जूते- चप्पलों सिर पर रख समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री ने कश्यप समाज के आरक्षण के लिए की अपील

उत्तर प्रदेश(Uttar Pradesh) के मुजफ्फरनगर में समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री सुधाकर कश्यप ने एक कार्यक्रम के दौरान जूते और चप्पलों से बंधी पोटली अपने सिर पर रखकर समाज के लोगों से आरक्षण के लिए एक होने की अपील की  वहीं इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है

मुजफ्फरनगर जनपद के गांव लकड़संधा में कश्यप समाज की एक पंचायत का आयोजन किया गया पंचायत में कश्यप समाज के हजारों लोग इकट्ठा हुए और अपने समाज को एकता का संदेश दिया पंचायत के दौरान एक नेताजी ने समाज कोएक साथ रहने का संदेश देते हुए ऐसा कार्य किया की पंचायत में मौजूद लोगों आश्चर्य चकित रह गए  वहीं समाजवादी पार्टी (सपा) के पूर्व मंत्री और कश्यप समाज के बड़े नेता सुधाकर कश्यप ने मंच पर भाषण देते हुए जूते से भरी गठरी अपने सिर पर रख ली और अपने समाज को एकता मे रहने की मार्मिक अपील की इस दौरान पूर्व सुधाकर कश्यप मंत्री ने मंच से बोलते हुए कहा की कोई भी नेता किसी पार्टी से जुड़ा हो वो आरक्षण तक एक हो जाए मेरे समाज को आरक्षण मिल जाये में तो यही चाहता हूं मंत्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज कश्यप समाज की जो पंचायत हुई

इन्हे भी पढ़े:Indian Railway: रेलवे इंजन खराब होने पर धक्का लगाते दिखे रेलकर्मी, वीडियो वायरल

उसमें समाज के सभी जिम्मेदार लोग थे पंचायत में आरक्षण का मुद्दा था, जो हम सभी दलों के नेताओ का ये विचार विमर्श हुआ था कि आरक्षण किस तरह हासिल किया जाए, उसी के विषय में पंचायत की गई  उन्होंने कहा कि मैं आपको बताना चाहता हूं कि हमारे कश्यप समाज के साथ धोखा किया जा रहा है धोखे के चलते हमने निर्णय लिया है क्योंकि मेरी जाति के लोग और मेरी आत्मा ही मुझे खुद धिक्कार रही है,  मैं 18 साल से अपने समाज की सेवा कर रहा हूं 18 साल पहले हमारे समाज को जहा छोड़ा था, आज भी वही है हमे आज तक आरक्षण नही मिला है जबकि हम लोगों ने जो पोटली उठाई थी सिर पर वो जूते चप्पलों की पोटली थी जो समाज के लोग थे उनके जूते-चप्पल की पोटली सिर पर रखी थी और हमने एकता में रहने का संकल्प लिया था और दिया था  उन्होंने कहा कि मेरे नेतृत्व में गंगा जल की यात्रा निकाली जाएगी, जो मुजफ्फरनगर, बागपत शामली,समेत सभी जनपदों में होते हुए समाप्त होगी.

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button