न्यूज़बॉलीवुडमनोरंजन

IIFA 2023 Winners list: IIFA में बेस्ट फिल्म से लेकर बेस्ट एक्टर तक…किसका रहा दबदबा?

IIFA अवार्ड्स 2023 News: इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (IIFA) अवार्ड्स 2023 में बेस्ट एक्ट्रेस और एक्टर से लेकर बेस्ट फिल्म और अन्य कैटेगरी के अवार्ड् का ऐलान किया गया था. इस इवेंट का आयोजन 25 मई को अबु धाबी में किया गया था. तीन दिनो तक चले इस इवेंट का 27 मई को समापन हुआ है. बता दें इसके आखिरी दिन सलमान खान से लेकर बड़े-बड़े सितारों ने शिरकत की. 26 मई को IIFA रॉक्स इवेंट (Rocks Event) के दौरान सभी परफॉर्मेंस (performance)की गई थीं और 27 मई को विनर्स को अवॉर्डस दिए गए थे. IIFA में सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाले एक्टर सलमान खान(salman khan) थे

दरअसल सलमान खान कभी शादी के सवाल को लेकर तो कभी विक्की कौशल वाले वीडिय को लेकर चर्चाओ में बने रहे है. हालांकि इस इवेंट की रात में दिग्गज कलाकार कमल हासन, सारा अली खान, एआर रहमान, जैकलीन फर्नांडीज, वरुण धवन,आर माधवन, अनिल कपूर(anil kapoor), विक्की कौशल, नोरा फतेही, अभिषेक बच्चन, मौनी रॉय (moni roy), दीया मिर्जा, मनीष मल्होत्रा समेत कई फिल्मी सितारें शामिल हुए थे

आपको बता दें अजय देवगन और तब्बू स्टारर फिल्म दृश्यम 2 को बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड दिया गया. वहीं ऋतिक रोशन को विक्रम वेधा के लिए बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. आइऐ आपको बताते हैं किन-किन सितारों को किस केटेगरी में और किस फिल्म को अवॉर्ड सें नवाजा गया है

  • दृश्यम 2 को बेस्ट फिल्म अवॉर्ड
  • आर माधवन, रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट को बेस्ट डायरेक्टर अवॉर्ड
  • ऋतिक रोशन, विक्रम वेधा को बेस्ट परफॉर्मेंस इन ए लीडिंग रोल मेल अवॉर्ड
  • आलिया भट्ट, गंगूबाई काठियावाड़ी को बेस्ट परफॉर्मेंस इन ए लीडिंग रोल फीमेल अवॉर्ड
  • र्अनिल कपूर, जुगजग जियो को बेस्ट सपोर्टिंग रोल मेल अवॉर्ड
  • ब्रह्मास्त्र भाग एक: शिव के लिए मौनी रॉय को बेस्ट सपोर्टिंग रोल फीमेल अवॉर्ड
  • शांतनु माहेश्वरी, गंगूबाई काठियावाड़ी और बाबिल खान, कला का बेस्ट डेब्यू मेल अवॉर्ड
  • खुशाली कुमार, धोखा: राउंड डी कॉर्नरबेस्ट डेब्यू फीमेल अवॉर्डअरिजीत सिंह(arijeet singh) को ब्रह्मास्त्र के गाने केसरिया के लिए बेस्ट प्लेबैक सिंगर(best playback singer) मेल अवॉर्ड से नवाजा गया
  • श्रेया घोषाल, रसिया, ब्रह्मास्त्र पार्ट वन: शिवा बेस्ट प्लेबैक सिंगर फीमेल
  • प्रीतम चक्रवर्ती, ब्रह्मास्त्र पार्ट वन: शिव बेस्ट म्यूजिक अवॉर्ड
  • अमिताभ भट्टाचार्य को ब्रह्मास्त्र के लिए बेस्ट लिरिक्स अवॉर्ड दिया गया.
  • जसमीत के रीन और परवेज शेख, डार्लिंग्स बेस्ट स्टोरी ओरिजिनल अवॉर्ड
  • आमिल कीयान खान और अभिषेक पाठक, दृश्यम 2 बेस्ट स्टोरी एडेप्टेड अवॉर्ड
  • रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा, वेद आउटस्टैंडिंग अचीवमेंट्स इन रिजिनल सिनेमा अवॉर्ड
  • कमल हासन(kamal hassan) आउटस्टैंडिंग अचीवमेंट्स (outstanding achievements) इन इंडियन सिनेमा अवॉर्ड
  • मनीष मल्होत्रा आउटस्टैंडिंग अचीवमेंट्स फोर फैशन इन सिनेमा अवॉर्ड
Prachi Chaudhary

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button