ट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

खुशखबरी! इन 2 IPO में निवेश करने का मौका, रिकॉर्ड पर शेयर बाजार, IPO बाजार में आई बहार

Upcoming IPOs: शेयर मार्केट रिकॉर्ड स्तर पर है। पिछले 9 दिन से मार्केट कुलांचे मार रहा है। इस दौरान निफ्टी और सेंसेक्स में 4 फीसदी तेजी आई है। इस बीच आईपीओ मार्केट (IPO) में भी बहार आई हुई है।

IPO

शेयर मार्केट में आज कल बहार आई हुई है। निफ्टी 50 इंडेक्स (Nifty 50 Index) 13 सितंबर यानि बुधवार को पहली बार 20,000 अंक के पार बंद हुआ। ऐसे में निवेशकों के पास आईपीओ मार्केट में पैसा बनाने का अच्छा मौका है। आने वाले कुछ दिन में 7,000 करोड़ रुपये से अधिक के आईपीओ मार्केट (IPO) में दस्तक देने वाले हैं। इस सप्ताह 4,673 करोड़ रुपये के आईपीओ खुल रहे हैं जबकि अगले हफ्ते 3,000 करोड़ रुपये के इश्यू बाजार में दस्तक देंगे। बता दें आर आर केबल का आईपीओ 13 सितंबर यानि बुधवार को खुल चुका है जबकि जैगल प्रीपेड ओशन सर्विसेज (Zaggle Prepaid Ocean Services) और समही होटल (Samhi Hotel) के इश्यू 14 सितंबर यानि आज गुरूवार को खुल रहे हैं। इसी तरह कोडी टेक्नोलैब (Kody Technolab) और यात्रा ऑनलाइन (Yatra Online) के आईपीओ भी इसी हफ्ते खुल रहे हैं।

पिछले 9 दिन में आई दोनों इंडेक्स में 4 फीसदी की तेजी

जानकारी के मुताबिक आपको बता दें अगले हफ्ते सिग्नेचर ग्लोबल (Signature Global), अपडेटर सर्विसेज (Updater Services), साई सिल्क्स (Sai Silks) और वैभव जूलर्स (Vaibhav Jewellers) के आईपीओ बाजार में दस्तक (Upcoming IPOs) देंगे। जानकारों का मानना है कि शेयर मार्केट में आई तेजी से कंपनियों का विश्वास बढ़ा है और कंपनियां आईपीओ ला रही हैं। बता दें निफ्टी 13 सितंबर यानि बुधवार को 20,070 अंक पर बंद हुआ। पहली बार ऐसा हुआ है जब यह 20,000 अंक के ऊपर बंद हुआ है। सेंसेक्स भी लगातार 9वें दिन तेजी के साथ बंद हुआ। पिछले 9 दिन में दोनों इंडेक्स में 4 फीसदी तेजी आई है।

कितना है साइज

आरआर केबल (R R Kabel IPO) के आईपीओ का साइज 1964 करोड़ रुपये है। इसी तरह समही होटल का इश्यू 1370 करोड़ रुपये, साई सिल्क्स का 1,200 करोड़ रुपये, यात्रा ऑनलाइन (Yatra Online) का 772 करोड़ रुपये, सिग्नेचर ग्लोबल का 730 करोड़ रुपये, जैगल प्रीपेड ओशन का 563 करोड़ रुपये और वैभव जूलर्स का आईपीओ 300 करोड़ रुपये का है। जानकारों का कहना है कि आईपीओ मार्केट में (IPO) आई बहार के पीछे टेक्निकल वजह भी है। जो कंपनियां इस महीने आईपीओ लाने में नाकाम रहेंगी, उन्हें अपने ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस में अप्रैल-जून तिमाही के आंकड़ों को अपडेट करना होगा।

Prachi Chaudhary

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button