गुजरातट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

गुजरात विधानसभा चुनाव-2022: 19 जिलों की 89 सीटों पर पहले चरण का मतदान जारी

गुजरात में सेवा मतदाताओं की संख्या 9,606 है। इनमें 9,371 पुरुष और 235 महिला मतदाता है। इनके अलावा एनआरआई मतदाताओं में 125 पुरुष व 38 महिला मतदाता हैं। विस चुनाव 2022 में कुल 14,382 मतदान केंद्र हैं, जिनमें शहरी इलाकों में 3,311 और ग्रामीण क्षेत्रों में 11,071 केन्द्र हैं।  पर मतदाता पने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं।

गांधीनगर। बृहस्पतिवार को गुजरात विधानसभा चुनाव-2022 के लिए मतदान हो रहा है। इनमें बुजुर्ग मतदाताओं में भी भारी उत्साह देखने को मिला। एक करीब 100 साल की बूढी मां अपने परिजनों के साथ मतदान करने पहुंची, तो सबकी निगाहें उन पर टिकी रहीं।

19 जिलों के मतदाता 89 विधानसभा सीटों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करके शाम पांच बजे तक 788 उम्मीदवारों के राजनीतित भविष्य को ईवीएम में कैद करेंगे। दूसरे व अंतिम चरण का मतदान 5 दिसंबर को होगा।

गुजरात के जिन 19 जनपदों में प्रथम चरण का मतदान हो रहा है, उनमें कच्छ, सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात भी शामिल हैं। इन 19 जिलों के मतदाता 89 सीटों पर 718 पुरुष और 70 महिला उम्मीदवारों के लिए मतदान कर रहे हैं। विस चुनाव में 39 राजनीतिक दलों के प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

प्रदेश में कुल 2,39,76,670 मतदाता हैं, जिनमें 1,24,33,362 पुरुष मतदाता, 1,1,5,42,811 महिला वोटर और 497 तीसरी श्रेणी के मतदाता हैं। इस विधान सभा चुनाव में 18 से 19 वर्ष की आयु के 5,74,560 मतदाता और 99 वर्ष से अधिक आयु के 4,945 मतदाता वोट कर रहे हैं।

यह भी पढेंः सड़क हादसाः तेज रफ्तार बाइक पेड़ से टकरायी, तीन दोस्तों की मौत

गुजरात में सेवा मतदाताओं की संख्या 9,606 है। इनमें 9,371 पुरुष और 235 महिला मतदाता है। इनके अलावा एनआरआई मतदाताओं में 125 पुरुष व 38 महिला मतदाता हैं। विस चुनाव 2022 में कुल 14,382 मतदान केंद्र हैं, जिनमें शहरी इलाकों में 3,311 और ग्रामीण क्षेत्रों में 11,071 केन्द्र हैं।  पर मतदाता पने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं।

कुल मतदान केन्द्र 25,430 हैं, इनमें शहरी इलाकों में 9,014 और 16,416 ग्रामीण मतदान केंद्र, 89 आदर्श मतदान केंद्र, 89 विकलांगता संचालित मतदान केंद्र, 89 इको फ्रेंडली पोलिंग स्टेशन, 611 सखी मतदान केंद्र, 18 युवा मानवयुक्त मतदान केंद्र पर मतदान हो रहा है।

editorial

editor

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button