ट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

भारी वर्षा की चेतावनीः उत्तराखंड के चम्पावत में भारी बरसात का अलर्ट, सभी स्कूल-शिक्षण संस्थानों की छुट्टी

देहरादून। राष्ट्रीय मौसम विभाग की देहरादून ईकाई ने सोमवार को राज्य में भारी वर्षा की चेतावनी दी है। उत्तराखंड के चम्पावत जनपद में  में भारी बरसात को लेकर अलर्ट किया गया है।

मौसम विभाग ने चम्पावत जनपद में कुछ स्थानों पर अत्याधिक बरसात होने की संभावना जतायी गयी है। मौसम विभाग की चेतावनी के बाद चम्पावत जिला प्रशासन सजग हो गया है।

चम्पावत जिलाधिकारी नरेन्द्र सिंह भंडारी ने सोमवार को जिले के सभी स्कूल-शिक्षण संस्थानों में छुट्टी कर दी है। इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है। चम्पावत के मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देश देकर कक्षा 1 से लेकर 12वीं कक्षा तक व अन्य सभी शैक्षिणक संस्थानों को बंद रखवाने का दायित्व दिया है।

यह भी पढेंः RSS Chief मोहन भागवत बोले- छुआछूत पर मन बदलने की जरुरत, वाल्मीकि के चरित्र से समर्पण की सीख लें 

इनके अतिरिक्त जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग को समस्त आंगनबाडी केन्द्रो को बंद कराने की जिम्मेदारी सौंपी गयी।बता दें कि उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों में पिछले दो दिन से बारिश हो रही है। यह अगले कुछ दिन और जारी रहने की उम्मीद है।

मौसम विभाग ने सोमवार को चम्पावत जनपद में सर्वाधिक बारिश होने की घोषणा की है। इसलिए यहां पर शासन स्तर से जिला प्रशासन को अतिरिक्त सतर्कता बरतने के लिए कहा गया है।  

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button