India Alliance: सपा और कांग्रेस में सीटों को लेकर चल रहा है झंझट !
India Alliance | Clash between SP and Congress over seats distribution !
India Alliance: इंडिया गठबंधन (india alliance) का भविष्य (Future) क्या होगा यह तो कोई नहीं जानता लेकिन जो दिख रहा है उससे तो यही लगता है कि कई विचारों को साथ लेकर चलना काफी कठिन है। फिर जब क्षेत्रीय दलों के साथ सीटों के सम्झौत किए जाते है तो हर क्षेत्रीय दल लोकल स्तर पर बड़ा प्रभावी भी होता है। यूपी में सपा और कांग्रेस (SP and Congress) के बीच सीट बंटवारे को लेकर जो भी होता दिख रहा है वह यही बता रहा है कि दोनों दलों के बीच झंझट जारी है। यह झंझट जारी ही रहेगा या कुछ निदान निकल सकेगा कहना मुश्किल है।
जानकारी के मुताबिक सपा ने यूपी में कांग्रेस को 17 सीटें देने की बात कही है। ये सीटें सपा की तरफ से कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे (Congress President Kharge) को पत्र के जरिये देने की बात कही गई है। कांग्रेस ने अभी तक सपा के इस ऑफर का जवाब नहीं दिया है। इससे पहले सपा ने कांग्रेस को 11 सीटें देने की बात कही थी। लेकिन तब जयंत चौधरी भी इंडिया गठबंधन में शामिल थे। लेकिन अब जयंत (Jayant) बीजेपी के खेमे में जा चुके हैं। ऐसी हालत में सपा और कांग्रेस (SP and Congress) के बीच ही अधिकतर सीटों के बंटवारे होने हैं लेकिन कांग्रेस 17 से ज्यादा सीटें अभी देने को तैयार नहीं है।
सपा ने जिन 17 सीटें कांग्रेस को देने की बात कही है उन्में अमेठी, रायबरेली, वाराणसी ,अमरोहा ,बागपत, सहारनपुर, गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, बुलंदशहर ,फतेहपुर सीकरी, हाथरस ,झांसी, बाराबंकी ,कानपुर, सीतापुर ,कैसरगंज और महाराजगंज (Amethi, Rae Bareli, Varanasi, Amroha, Baghpat, Saharanpur, Gautam Buddha Nagar, Ghaziabad, Bulandshahr, Fatehpur Sikri, Hathras, Jhansi, Barabanki, Kanpur, Sitapur, Kaiserganj and Maharajganj) की शिटें (Seats) शामिल है। हालांकि कांग्रेस ने अभी तक सीटों को लेकर कोई उत्तर नहीं दिया है लेकिन इन सीटों के अलावे कांग्रेस कई और सीटों की बात कर रही है। कांग्रेस उन सीटों की मांग कर रही है जो पहले कांग्रेस के पास थी और कांग्रेस की जीत भी होती रही है।
हालांकि सूत्रों के मुताबिक़ सपा 17 सीटों के अलावा किसी और सीटों की बात नहीं कर रही है। कुछ सीटें ऐसी जरूर है जिसपर कांग्रेस की जीत होती रही है लेकिन अब सपा उन सीटों पर समझौता नहीं करना चाहती। मुरादाबाद सीट कांग्रेस चाहती है लेकिन सपा देना नहीं चाहती। कांग्रेस बिजनौर सीट भी सपा से मांग रही है लेकिन सपा इसके लिए तैयार नहीं है। कहा जा रहा है कि प्रियंका के कहने पर अखिलेश यादव ने दानिश अली के लिए अमरोहा और इमरान मसूद के लिए सहारनपुर सीट को छोड़ दिया है।
सपा और कांग्रेस के बीच सीटों का बंटवारा होगा या नहीं अभी तक कुछ साफ़ तोर पर नही कहा जा सकता। पहले अखिलेश यादव ने कहा था कि वे राहुल गाँधी की यात्रा में शामिल होंगे लेकिन अभी तक वे शामिल नहीं हुए हैं। सपा की तरफ से यह कहा गया कि सीट बंटवारा होने के बाद वे राहुल के साथ जायेंगे। लेकिन सीटों पर अभी तक कुछ फाइनल नहीं हुआ है।
आज राहुल की यात्रा लखनऊ पहुँच रही है। संभव है सपा नेता के साथ अखिलेश (SP LeaderAkhilesh)की बात भी हो और मुलाकात भी हो। हालांकि सूत्रों का यह भी कहना है कि कुछ सीटों को लेकर ही पेंच फंसा हुआ है और उम्मीद की जा रही है कि बैठक के बाद वह भी साफ़ हो जाएगा। मुख्य तौर पर कांग्रेस अभी 25 सेटों पर चुनाव लड़ने को तैयार है। लेकिन सपा ऐसा नहीं चाहती।