Karnataka Election 2023 Dates: आज चुनाव आयोग 11.30 बजे कर्नाटक चुनाव को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रहा है। उम्मीद है कि इस प्रेस वार्ता में चुनाव तारीखों का ऐलान भी हो सकता है। वैसे मौजूदा कर्नाटक सरकार की समय सीमा 24 मई तक है। उम्मीद की जा रही है कि अप्रैल के दूसरे सप्ताह में चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जा सकता है।
कर्नाटक में 224 विधान सभा की सीटें है। मौजूदा समय में बीजेपी और कांग्रेस के बीच चुनाव में एक दूसरे को हराने की बाजी लगी हुई है। बीजेपी पूरी ताकत के साथ चुनाव को अपने पक्ष में करने को जुटी है। तमाम बीजेपी के नेता वहाँ डेरा लगाए बैठे हैं। खुद प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह कर्नाटक की यात्रा कर रहे हैं।
Read: Latest Karnataka News and Updates at News Watch India
उधर कांग्रेस की कोशिश है कि बीजेपी को बेदखल कर सत्ता पर कैसे काबिज हुआ जाए। कांग्रेस के लिए यह चुनाव करो या मरो की तरह है। अगर कांग्रेस यह चुनाव जीतने में सफल हो जाती है तो भारत जोड़ो यात्रा के बाद और फिर राहुल की सजा के बाद कांग्रेस की बड़ी जीत मानी जाएगी। इसके बाद कांग्रेस को इसका लाभ लोकसभा चुनाव में भी हो सकता है। कांग्रेस को पता है कि अगर वह कर्नाटक चुनाव नहीं जीत सकती तो फिर विपक्षी एकता के साथ बीजेपी को घेरना कठिन हो सकता है।
उधर बीजेपी के लिए भी कर्णाटक काफी अहम् है। बीजेपी के लिए यह राज्य दक्षिण का द्वार है। कर्नाटक के सिवा दक्षिण भारत में बीजेपी कहीं नहीं है। हालांकि वह हर राज्यों में कोशिश करती जरूर दिख रही है लेकिन उसे अभी सफलता नहीं मिली है। तेलंगाना को साधने के लिए भी कर्नाटक की जीत जरुरी है।
इधर कुछ दिनों के भीतर कांग्रेस और बीजेपी वादों की बरसात भी करती दिख रही है। लिंगायत समाज में दोनों पार्टियों की पहुँच है लेकिन इस बार क्या होगा देखना होगा। माना जा रहा है कि जो भी लिंगायत समाज को साध लेगा उसकी जीत पक्की है।
एक सच ये भी है कि मौजूदा बोम्मई सरकार भ्रष्टाचार के कई मामले में बदनाम भी हुई है और इसका लाभ कांग्रेस उठाने में लगी है।