Khel Mahakumbh: PM मोदी करेंगे सांसद खेल महाकुंभ का उद्घाटन, सीएम योगी भी शामिल होंगे
बस्ती। प्रधानमंत्री (PM) नरेन्द्र मोदी बुधवार को सांसद खेल महाकुंभ (Khel Mahakumbh)का उद्घाटन आज करेंगे। सांसद खेल महाकुंभ का उद्घाटन PM मोदी द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से किया जाएगा।
बुधवार को बस्ती जिले में अमर शहीद सत्यवान सिंह स्टेडियम में सांसद खेल महाकुंभ का आयोजित किया जा रहा है। खेल महाकुंभ का आयोजन बस्ती सांसद हरीश द्विवेदी द्वारा किया गया है। सांसद खेल महाकुंभ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हेलीकॉप्टर दोपहर को बस्ती पुलिस लाइन में लैंड होगा। वहां से सीएम योगी साढे बारह बजे अमर शहीद सत्यवान सिंह स्टेडियम पहुंचेंगे । जहां मुख्यमंत्री योगी सांसद खेल महाकुम्भ में सूचना प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे। सीएम योगी सर्किट हाउस में सांसद-विधायकों के साथ बैठक भी करेंगे।
यह भी पढेंः Indian Bank : Bank Locker Holders ने किया बैंक पर सुंदरकांड पाठ-हनुमान चालीसा, प्रशासन बैकफुट पर
बता दें कि सांसद खेल महाकुंभ में कुश्ती, कबड्डी, खो खो, बास्केटबॉल, फुटबॉल, हॉकी, वॉलीबॉल, हैंडबॉल का आयोजन होगा। इनके साथ ही शतरंज, कैरम, बैडमिंटन, टेबल टेनिस आदि जैसे इनडोर और आउटडोर दोनों प्रकार की खेल स्पर्धाओं में विविध प्रतियोगिताओं का भी आयोजन होगा ।