नई दिल्ली: ऋचा चढ्ढा और अली फ़ज़ल के शादी के बाद अब बॉलीवुड के पावर कपल कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Kiara & Sidharth Wedding) भी शादी के बंधन में बंधने को तैयार हैं। कियारा और सिद्धार्थ लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। बीच में इनके अलग होने की ख़बर ने भी तुल पकड़ा था जिसपर उनके फैंस काफी दुखी हो गए थें। लेकिन उनके शादी की ख़बरो ने फैंस की खुशी को दोगुना कर दिया है।
अप्रैल में कर सकते हैं शादी
रिपोर्ट के मुताबिक, ये पावर कपल (Kiara & Sidharth Wedding) अगले साल अप्रैल तक एक प्राइवेट सेरेमेनी में या फिर रजिस्टर्ड शादी कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि कियारा और सिद्धार्थ की शादी दिल्ली में होगी क्योकि सिद्धार्थ का पूरा परिवार दिल्ली में ही रहता है। शादी के बाद कपल काकटेल पार्टी और ग्रैंड रिशेप्सन भी आयेजित करेगें जिसमें दोस्तों और बॉलीवुड को आमंत्रित करेगें। इनकी शादी की बात सुनकर फैंस फुले नहीं समा रहे हैं। बता दें कि सिद्धार्थ और कियारा शेरशाह मूवी से एक-दूसरे के करीब आए और तबसे ही दोनों के प्यार का परवान चढ़ा। कपल एक-दूसरे के साथ बहुत ही अच्छे लगते हैं और उनकी जोड़ी को काफी पसंद किया जाता है।
यह भा पढ़ें: Karwa Chauth 2022: बॉलीवुड में भी दिखता है करवा चौथ का क्रेज़, ये एक्टर भी अपनी पत्नियों के लिए रखते हैं व्रत
एक्टर ने Ex गर्लफ्रेंड पर कही ये बात
कियारा आडवाणी के पहले सिद्धार्थ मल्होत्रा (Kiara & Sidharth Wedding) ने अलिया भट्ट को भी डेट किया था। न्यूज़ एजेंसी बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने एक्स गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट के बारे में बात करते हुए कहा कि कभी भी गर्लफ्रेंड को गिफ्ट में पालतू जानवर नही देना चाहिए। इनका इशारा आलिया की पालतू बिल्ली एडवर्ड के तरफ था। जब उनसे पूछी गया कि अगर उन्हें आलिया भट्ट की अगर कोई चीज़ चुरानी हो तो वो क्या चुराएगें इसपर अभिनेता ने कहा कि वो आलिया भट्ट की बिल्ली एडवर्ड को चुराएगें।