ट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

भारतीयों की हत्याः कैलेफोर्निया में होशियारपुर के परिवार की अपहरण के बाद हत्या, मृतकों में नवजात भी शामिल

नई दिल्ली। अमेरिका के कैलेफोर्निया में भारतीय मूल के एक परिवार के चार लोगों की हत्या कर दी गयी। तीन दिन पूर्व इस परिवार का अपहरण कर लिया गया था। बृहस्पतिवार को इनके शव बरामद हुए हैं। मृतकों में एक आठ माह की अबोध बालिका भी शामिल है।

अमेरिका के कैलेफोर्निया में मारा गया यह परिवार पंजाब का रहने वाला था। मारे गये भारतीय पंजाब के होशियारपुर जिले के गांव हरसीपिंड के रहने वाले थे। मृतकों के नाम जसलीन, उसकी आठ माह की बेटी आरोही, जसदीप और अमनदीप सिंह के रुप में हुई है।

यह भी पढेंः राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पर टिप्पणीः महिला आयोग ने उदित राज को भेजा नोटिस, कहा- माफी मांगें

होशियारपुर जिले के गांव हरसीपिंड निवासी रणधीर सिंह का कैलेफोर्निया में ट्रांसपोर्ट का कारोबार हैं। रणधीर सिंह पत्नी कृपाल कौर के साथ 29 सितंबर को अमेरिका से अपने गांव हरसीपिंड आये थे। वे तीर्थयात्रा पर सोमवार को उत्तराखंड की ऋषिकेश में थे। तब उन्हें कैलेफोर्निया में परिवार के लोगों के अपहरण की सूचना मिली थी।

रणधीर सिंह पत्नी के कृपाल कौर साथ तुरंत अमेरिका चले गये हैं। बताया गया है कि उनके बेटे अमनदीप सिंह का ट्रक जली अवस्था में मिला है। अमेरिका पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पंजाब के सीएम भगवंत मान से इस घटना पर दुख जताया है। उन्होने विदेश मंत्री से मामले की जांच कराने की मांग की है।

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button