न्यूज़बड़ी खबरबिहार

Bihar Land Case News! लैंड फॉर जॉब मामला : मीसा भारती के आवास पर पहुंची सीबीआई ,लालू यादव से कर रही पूछताछ 

Bihar Land Case News - News Watch India

Bihar News! लालू यादव परिवार अब पूरी तरह से जांच एजेंसियों के घेरे में आ गया है। कल पांच घंटे तक पटना में सीबीआई की टीम ने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से पूछतछ की थी  और आज सीबीआई की टीम दिल्ली स्थित मीसा भारती के आवास पहुँच कर राजद प्रमुख लालू यादव से पूछ ताछ कर रही है। यह पूछताछ लैंड फॉर जॉब मामले में हो रही है। लालू यादव पर आरोप है कि जब वे केंद्र में रेल मंत्री थे तब सात लोगों से नौकरी के बदले जमीन लेने का सौदा उन्होंने किया था। इस मामले में 14 लोगो पर आरोप पत्र  गए हैं। इसमें लालू  परिवार के अधिकतर लोग शामिल हैं।        

मीसा भारती के घर सीबीआई की टीम पहुँचने के साथ ही मीसा भारती के आवास की सुरक्षा  बढ़ा दी गई है और काफी संख्या में पुलिस की तैनाती की गई है। बता दें कि लालू यादव अभी हाल में ही सिंगापुर  से किडनी ट्रांसप्लांट कराकर लौटे थे। वे अपनी बेटी मीसा भारती के साथ ही रह रहे हैं।  

Read: Latest Bihar News in Hindi (बिहार समाचार) – News Watch India    

बता दें कि जमीन के बदले नौकरी मामले में सीबीआई ने जो चार्जशीट तैयार किया है उसमे लालू यादव ,राबड़ी देवी ,मीसा भारती समेत 14 लोगो को आरोपी बनाया गया है। अदालत  ने सभी आरोपियों को 15 मार्च को अदालत में हाजिर होने का समन भी जारी किया है। कहा जा रहा है कि यह पूछताछ उसी मामले से सम्बंधित है। 

       सोमवार को पटना में राबड़ी देवी आवास पर पहुंची सीबीआई ने राबड़ी देवी से 48 सवाल पूछे थे। सीबीआई ने राबड़ी देवी से पूछा कि जब -जब आपने जमीन खरीदा क्या कैश में ही खरीदा ? यह भी सवाल किया गया कि क्या सेल डीड और गिफ्ट डीड के जरिये ली गई सात जमीन का सर्किल रेट चार करोड़ 39 लाख से अधिक है ? लालू यादव के ओएसडी भोला यादव कौन सा काम करते थे ?इसके साथ ही ही कई कंपनियों के बारे में भी पूछताछ की गई। 

      बता दें कि सीबीआई का आरोप है कि लालू परिवार के सदस्यों के नाम पर जमीन और प्रॉपर्टी ट्रांसफर कराये गए हैं। बदले में रेल के अलग -अलग जोन में नौकरी दी गई। लालू परिवार ने यह संपत्ति  वैसे लोगों से ली है जो पटना में रहते थे। सीबीआई के मुताबिक लालू यादव परिवार ने एक लाख वर्ग फ़ीट से ज्यादा जमीन 26 लाख रुपए में ली थी जबकि उस समय सर्किल  रेट के मुताबिक जमीन की कीमत चार करोड़ 39 लाख की थी।

Akhilesh Akhil

Political Editor

Show More

Akhilesh Akhil

Political Editor

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button